नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आप के कार्यकर्ता और नेताओं ने इस बार होली नहीं मनाने का फैसला लिया है। वहीं दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने एलान किया कि विरोध में पार्टी के कार्यकर्ता रजिस्ट्रार ऑफिस से लेकर पीएम आवास तक मार्च निकालेंगे और घेराव करेंगे।
गोपाल राय ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने देश के सभी नेताओं के पीछे जांच एजेंसियों को लगा दिया। बीजेपी ने एक-एक कर सभी नेताओं के यहां ईडी और सीबीआई के छापे मरवाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी को डर था कि अरविंद केजरीवाल अगर बाहर हुए तो वह इलेक्टोरल बॉन्ड की सच्चाई लोगों के सामने लाएंगे। तानाशाही की वजह से उन्होंने केजरीवाल को गिरफ्तार कर सीमाएं लांघ दी।
24 मार्च को शहीदी पार्क में जुटेंगे देशभर के नेता
गोपाल राय ने कहा कि शहीदी दिवस के मौके पर आईटीओ के पास शहीदी पार्क में सभी विधायक और पार्टी के नेता जुटेंगे। जिस तरह से हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अंग्रेजों और तानाशाही के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी, उसी तरह हम अभी के तानाशाही के खिलाफ अपनी आवाज उठाएंगे। इसमें पंजाब के सीएम भगवंत मान भी होंगे। पूरे दिल्ली में 24 मार्च को जगह-जगह पीएम के पुतले फूंके जाएंगे।
26 मार्च को पीएम आवास को करेंगे घेराव
उन्होंने बताया कि 25 मार्च को कोई भी कार्यकर्ता मोदी जी की तानाशाही के विरोध में होली नहीं मनाएंगे। हम लोगों से गले मिलेंगे। उन्हें बताएंगे कि आज हमें देश को बचाना जरूरी है। वहीं 26 मार्च को पूरे दिल्ली के लोग इस तानाशाही के खिलाफ पीएम आवास पहुंचेंगे और घेराव करेंगे। उन्होंने बताया कि गठबंधन दलों के साथ संयुक्त आंदोलन किया जाएगा।