प्रधानमंत्री आज विज्ञान भवन में ‘अंतर्राष्ट्रीय अधिवक्ता सम्मेलन 2023’ का उद्घाटन करेंगे

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे विज्ञान भवन में इंटरनेशनल वकील कांफ्रेंस का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वह जनसभा को संबोधित भी करेंगे। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा 23 और 24 सितंबर को ‘न्याय वितरण प्रणाली में उभरती चुनौतियां’ विषय पर अंतर्राष्ट्रीय वकील सम्मेलन 2023 का आयोजन किया जा रहा है।

अमेरिका में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार निक्की हेली ने चीन को अमेरिका और पूरी दुनिया के अस्तित्व के लिए खतरा बताया। साथ ही ये दावा किया कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि चीन ने पिछले 50 साल से अमेरिका को हराने के लिए साजिशें रच रहा है और कई मायनों में चीनी सेना की क्षमता अमेरिका सेना के बराबर है। हेली ने ये बातें शुक्रवार को इकोनॉमी पर स्पीच देते हुए कहीं।

उन्होंने दावा किया कि चीन ने अमेरिका से मैन्युफैक्चरिंग नौकरियां छीन ली हैं। उसने अमेरिका के ट्रेड सीक्रेट लेकर अहम उद्योगों को अपने कब्जे में ले लिया है। इन उद्योगों में मेडिसिन से लेकर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी तक शामिल हैं। इसी के चलते चीन रिकॉर्ड समय में आर्थिक रूप से पिछड़ा देश होने से दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन गया है।

Related Articles

Back to top button