परंपरागत रूप से त्यौहार को मनाने की किया अपील
बिजली, पानी एवं साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के डीएम ने दिए निर्देश
कोई नई परंपरा नहीं होगी मान्य डीएम
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही एसपी
कुशीनगर- आगामी त्यौहार मोहर्रम, श्रावण मास कावड़ यात्रा, नागपंचमी तथा रक्षाबंधन के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शांन्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों, विभिन्न सम्प्रदाय के धर्मगुरूओं एवं जनपद के प्रतिष्ठित नागरिकों के साथ बैठक किया।
बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायतों को नगरीय क्षेत्रों तथा जिला पंचायतराज अधिकारी समस्त विकास खंड अधिकारियों को ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में तथा उसके आसपास निर्धारित स्थलों पर साफ-सफाई एवं विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निर्धारित स्थलों पर उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को विद्युत सप्लाई की व्यवस्था सुचारू रूप से निर्बाध आपूर्ति करने तथा ढीले तारों को ठीक कराने के निर्देश दिए। उपस्थित लोगों से कहा कि अपने आस-पास के लोगों को जागरूक करें कि सोशल मीडिया पर अफवाहों संबंधी किसी भी न्यूज का बिना पुष्टि किए बिना प्रेषण न किया जाये। उन्होने सभी एसडीएम व सीओ को निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के कडे़ इन्तजाम किये जाये। कानून एवं शान्ति व्यवस्था हर हाल में कायम रहनी चाहिए। समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी पुलिस व थाना अध्यक्ष सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या न हो जिसके लिए पहले से ही तैयारी पूर्ण कर लें।
जनपद के सभी निकाय क्षेत्रों, ग्राम पंचायतों में साफ सफाई, विद्युत तथा जलापूर्ति पर विशेष रूप से फोकस किया जाये। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप विद्युत की सप्लाई सुचारू रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मोहर्रम पर विशेष ऐहतियात बरतें साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि आने-जाने वाले मार्ग किसी भी दशा में बाधित नहीं होने चाहिए। मानक नियमों के अनुरूप ही ताजियेदार ताजिया बनाए। प्रशासन के नियमों और मानकों के अनुरूप सभी कार्य संपादित करें। वॉटर लॉगिंग की समस्या किसी भी स्थिति में उत्पन्न ना हो। विद्युत विभाग के अधिकारी अपने जेई के साथ जूम मीटिंग भी करें। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी बरसात में होने वाले गड्डों को भर दें। सभी सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट अपने-अपने थानाध्यक्षों से आपसी समन्वय स्थापित कर ड्यूटी करें । सभी अधिशासी अधिकारी अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नाले नालियों की सफाई भी करा दें। आशा है सभी लोग आपसी सौहार्द एवं आपसी सामंजस्य से त्योहार को सकुशल मनाएंगे।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मोहर्रम, श्रावण मास कावड़ यात्रा, नागपंचमी तथा रक्षाबंधन तथा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत पुलिस और प्रशासन की ओर से समस्त व्यवस्थाओं को ससमय सुनिश्चित कर लिया जायेगा।आप सभी से अपेक्षा है कि सुरक्षित वातावरण में खुशियों के साथ अपने त्योहारों को मनाए। सोशल मीडिया पर विशेष रूप से नजर रखी जाये। अनावश्यक एवं भड़काऊ पोस्ट शेयर करने वालों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंनें उपस्थित सभी लोगों से कहा कि शासन के दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन करना होगा। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
बैठक के दौरान मुस्लिम समुदाय के प्रबुद्धजनों, धर्मगुरूओं ने जिले में अनेकता में एकता, अमन-चैन एवं आपसी सौहार्द कायम रखने पर अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किए। सभी ने एक स्वर से आश्वासन दिया कि वे शांति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने लोगों से अपील भी की कि जनपद में प्यार और भाईचारा बनाये रखें। उन्होंने प्रशासन को आश्वस्त किया कि जिले में अमन-चैन सदैव बरकरार रहेगा।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकिता जैन, उपजिलाधिकारी हाटा प्रभाकर सिंह , जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक प्रियदर्शी ,समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी गण सहित विभिन्न संप्रदाय के धर्मगुरु मौजूद रहे।