राज कपूर की 100वीं जयंती पर आयोजित होने वाले फिल्म फेस्टिवल के लिए कपूर परिवार ने पीएम मोदी से मुलाकात की. पीएम ने राज कपूर को भारत के सॉफ्ट पावर का प्रतीक बताया और उनकी लेगेसी को आगे बढ़ाने के सुझाव दिए. . रणधीर कपूर, ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी समेत पूरा परिवार इस मुलाकात में शामिल था. पीएम ने कहा कि वे भी कपूर परिवार का हिस्सा हैं. ऐसे में अब रिद्धिमा कपूर साहनी ने अपने सोशल मीडिया पर पीएम से अपनी मुलाकात को सपना पूरा होने जैसा बताया है कि और साथ ही उन्होंने पीएम को खास तोहफा दिया है
2014 से पीएम मोदी से मिलना चाहती थी- रिद्धिमा
रिद्धिमा कपूर साहनी ने अपने सोशल मीडिया पर पीएमो मोदी को लेकर बेहद कमाल की बातों लिखी हैं और कहा है कि ‘लोग कहते हैं कि मैनिफेस्टेशन करो और वो पूरे होते हैं. जब हमारे माननीय प्रधानमंत्री ने पहली बार 2014 में बतौर पीएम शपथ ली थी, तभी से मुझसे उनसे मिलने की इच्छा थी. मैं वास्तव में उनकी गतिशीलता और करिश्मा के कारण उनसे मिलने की इच्छा रखती थी.’
पीएम को दिया खास तोहफा
रिद्धिमा ने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें उनक मां नीतू कपूर कह रही हैं कि रिद्धिमा ने आपके लिए कुछ 10 सालों से बनाकर रखा हुआ है. इस पर पीएम कहते हैं कि ’10 साल, पहले भेंट करना था ना’. इसके बाद पीएम उन्हें आर्शीवाद देते हैं और उनके सिर पर हाथ रखते हैं और रिद्धिमा हाथ जोड़कर उनका आर्शीवाद लेती हैं. इसके साथ ही रिद्धिमा ने एक इंटरव्यू में कहा कि ‘उनेक साथ मिलकर इतनी बातें की जैसे वो हमारे परिवार का हिस्सा हो, मेरी जिंदगी सफल हो गई पीएम मोदी से मिलकर’