मथुरा। पीएम मोदी आज उत्तर प्रदेश में श्रीकृष्ण भक्त मीराबाई की 525 वीं जयंती पर आज कन्हैया की नगरी मथुरा आ रहे हैं। वे बांकेबिहारी कॉरिडोर के लिए बजट और एलिवेटेड/मेट्रो ट्रैक को मंजूरी दे सकते हैं। पीएम मोदी करीब 3 घंटे कृष्ण की नगरी मथुरा में रहेंगे। उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे। सबसे पहले श्रीकृष्ण जन्मस्थान में शाम चार बजे पूजन-दर्शन के लिए पहुंचेंगे। यहां से 4.30 बजे ब्रज रज कार्यक्रम में शिरकत को पहुंचेंगे और करीब 40 मिनट जनता को संबोधित करेंगे।
कान्हा की नगरी मथुरा पहुचेंगे। इस दौरान पीएम के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहेंगे। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी करीब 3 घंटे कृष्ण की नगरी मथुरा में रहेंगे। पीएम मोदी शाम 3:45 पर मथुरा पहुंचेंगे. जहां पीएम मोदी का स्वागत यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे। सबसे पहले 4:00 पीएम मोदी का काफिला श्री कृष्ण जन्म स्थान मंदिर पहुंचेगा।
कान्हा के जन्मस्थान पहुंचने वाले नरेंद्र मोदी पहले पीएम होंगे। गुजरात के सीएम रहते हुए भी नरेंद्र मोदी ने जन्मस्थान पर पूजा अर्चना की है। श्रीकृष्ण जन्मस्थान से पीएम का काफिला 4:30 पर रेलवे ग्राउंड पहुंचेगा। रेलवे ग्राउंड पर चल रहे 14 दिवसीय ब्रज रज उत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। पीएम मोदी 4:30 से 7:30 तक ब्रजरज उत्सव में मीराबाई की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को देखेंगे।
इस कार्यक्रम में मथुरा की सांसद हेमा मालिनी मीराबाई के रूप में अपनी प्रस्तुति देंगी। मीराबाई की 525 वी जयंती पर एक डाक टिकट और सिक्का भी जारी किया जाएगा। पीएम मोदी शाम 7:45 पर MI 17 हेलीकॉप्टर से मथुरा से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी की वापसी के साथ ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी और राज्यपाल लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
पीएम मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था
23 नवंबर यानी देव उठनी एकादशी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था मुस्तेद है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए की गई ब्रीफिंग में एडीजी सुरक्षा, एडीजी जोन आगरा, कमिश्नर, डीएम ,एसएसपी सहित कई जनपद से आए आईपीएस और आईएएस अधिकारी के साथ अन्य पीसीएस, पीपीएस और पुलिस कर्मी मौजूद रहे। एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ ने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि किसी भी तरीके की कोई भी लापरवाही प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान नहीं होनी चाहिए। एडीजी ने कहा के जनपद में सभी फोर्स अलर्ट मोड पर रहेगा। कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों की गहनता से चेकिंग की जाए, इसके साथ ही सभी से अच्छा व्यवहार करें।