पटना। बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चाहिए कि वे किसी शुभ अवसर के मौके पर वहां जाने से परहेज करें, क्योंकि उनके पहुंचते ही काम बिगड़ जाता है। विश्व कप का मामला ताजा है। इसमें भारतीय टीम की जीत निश्चित थी, लेकिन प्रधानमंत्री मैच देखने पहुंच गए। भारतीय टीम की हार हो गई।
नीतीश कुमार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि हम भाजपा नेताओं से अपेक्षा करते हैं कि वे प्रधानमंत्री को शुभ और लाभकारी आयोजनों में जाने से रोकें। प्रधानमंत्री स्वयं भी परहेज करें। उन्होंने इस क्रम में चंद्रयान-दो की विफलता की भी चर्चा की।
‘…राज्य सरकार मदद करती है’
श्रवण ने भाजपा के इन आरोपों को निराधार बताया कि उत्तरकाशी के टनल में फंसे बिहार के श्रमिकों की खोज खबर बिहार सरकार ने नहीं ली। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के नागरिकों के प्रति संवेदनशील है। देश के अन्य राज्यों में क्या, विदेश में भी राज्य के श्रमिक या आम नागरिक किसी संकट में रहते हैं तो राज्य सरकार मदद करती है।
BJP ने दबा दी दुखती रग
इधर, भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि जदयू (JDU) समझ रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आईएनडीआईए (I.N.D.I.A) के लिए अशुभ साबित होंगे, क्योंकि अगले चुनावों में विपक्षी गठबंधन की हार सुनिश्चित है, इसलिए उनके नेता अनर्गल प्रलाप करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री देश की जनता के साथ हैं। जनता जहां कहीं रहती है, प्रधानमंत्री वहां जाते हैं।