लखीमपुर। रेलवे स्टेशन पर हो रहे निर्माण कार्य व सौंदर्यीकरण का उद्घाटन 26 फरवरी को किया जाएगा। यह जानकारी लखीमपुर रेलवे स्टेशन अधीक्षक बृजलाल ने दी। उन्होंने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जिन रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। उनका उद्घाटन 26 फरवरी को वर्चुअल तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन लखीमपुर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री समेत कई जनप्रतिनिधियों द्वारा यह कार्यक्रम 26 सुबह साढ़े दस बजे होगा। इसी तरह गोला व मैलानी रेलवे स्टेशन पर भी उद्घाटन वहां के जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा। सभी जगह समय एक ही रहेगा।
पुरानी सुविधाओं को भी किया जा रहा अपग्रेड
लखीमपुर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत के अंतर्गत 16 करोड़ 36 लाख की लागत से नई सुविधाओं के साथ ही पुरानी सुविधाओं को अपग्रेड किया जा रहा है। इसके लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा चुका है। इसी लक्ष्य के साथ चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।