पीएम मोदी आज बिहार के नवादा में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के नवादा के कुंतीनगर मैदान में फिर से हुंकार भरेंगे। वह एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के संबोधन में लालू परिवार ही सबसे अधिक निशाने पर होगा। पीएम मोदी के मंच पर सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, चिराग पासवान समेत कई दिग्गजों को जगह मिलेगी। पीएम मोदी के सभास्थल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था टाइट रखी गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवादा की जनता से भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर की जीत का भरोसा लेने आ रहे हैं। नवादा शहर के कुंती नगर मैदान सभा स्थल से प्रधानमंत्री पहले चरण वाले तीन लोकसभा क्षेत्र के वोटरों से राजग प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील करेंगे।

नवादा में गरजे चिराग पासवान
नवादा की धरती पर पीएम मोदी के सामने उनके हनुमान चिराग पासवान ने युवाओं से अपनी ताकत पहचानने की अपील की है। पीएम मोदी का स्वागत करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि आज से 10 साल पहले के चुनावों की चर्चा करते हुए पूर्व की सरकारों पर बड़ा निशाना साधा और पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि ये दिन हमलोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पहले लोग विभाजनकारी मुद्दे को उठाते हैं। लेकिन पीएम मोदी आज सबके विकास की बात करते हैं।

पीएम मोदी पहुंचे नवादा, महिलाओं ने किया स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवादा पहुंच चुके हैं। महिलाओं ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। बगल में सम्राट चौधरी भी मौजूद थे।

पीएम मोदी का भाषण सुनने के लिए युवाओं में जोश
पीएम मोदी का भाषण सुनने के लिए युवाओं में भी जोश देखा जा रहा है। युवा उनकी एक झलक पाने के लिए इंतजार कर रहे हैं।

पीएम मोदी गया से नवादा के लिए हुए रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर गया से नवादा के लिए रवाना हो गया है। जनसभा में पहुंचे लोग को बेसब्री से पीएम मोदी का इंतजार कर रहे हैं।

पीएम मोदी के मंच पर पहुंचे नीतीश कुमार
नवादा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंच चुके हैं। थोड़ी देर में पीएम मोदी भी मंच पर पहुंच जाएंगे।

भीड़ को नियंत्रित करने में जुटी पुलिस
पीएम मोदी की सभा में भारी भीड़ जुट गई है। लोगों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

Related Articles

Back to top button