प्रधानमंत्री मोदी आज मप्र के चुनावी दौरे पर, पिपरिया में जनसभा

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। वे यहां होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में जनसभा को संबोधित करेंगे।

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी पूर्वान्ह 11:45 बजे नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। होशंगाबाद संसदीय सीट से भाजपा ने किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी को प्रत्याशी बनाया है। यहां 26 अप्रैल को मतदान होना है।

प्रधानमंत्री की आमसभा के लिये पिपरिया में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पांच लेयर में सुरक्षा घेरा रहेगा, जहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस होगी। प्रधानमंत्री की आमसभा के दौर पुलिस के लगभग 15 सौ जवान व अधिकारियों की सुरक्षा में ड्यूटी लगाई है। इसके अलावा डॉग स्क्वाड एवं अन्य सुरक्षा एजेंसी के 600 जवान अलग से सुरक्षा में रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान बारिश होने की संभावना को देखते हुए वाटरप्रूफ टेंट की व्यवस्था की गई है।

Related Articles

Back to top button