प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को हरियाणा के पानीपत से LIC ‘बीमा सखी योजना’ का शुभारंभ करते हुए कहा कि हरियाणा में डबल इंजन की सरकार डबल स्पीड में काम कर रही है
पीएम मोदी ने 9 तारीख की अहमियत बताते हुए कहा, “आज महिला सशक्तिकरण की दिशा में भारत एक और मजबूत कदम उठा रहा है. आज का दिन और भी वजहों से विशेष है. आज 9 तारीख है, शास्त्रों में 9 अंक को बहुत शुभ माना जाता है. 9 अंक नवदुर्गा की नव शक्तियों से जुड़ा है.” उन्होंने आगे कहा कि 9 दिसंबर के दिन ही संविधान सभा की पहली बैठक हुई थी. आज जब देश संविधान के 75 वर्ष का महोत्सव मना रहा है, 9 दिसंबर की ये तारीख हमें समानता और विकास को सर्वस्पर्शी बनाने की प्रेरणा देती है
इससे पहले पीएम मोदी ने LIC ‘बीमा सखी योजना’ का शुभारंभ किया, साथ ही महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर की आधारशिला भी रखी. बीमा सखी योजना की शुरुआत महिला सशक्तीकरण और वित्तीय समावेशन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप की गई है.
करीब 2 महीने पहले अक्टूबर में बीजेपी की लगातार तीसरी बार सरकार बनने के बाद पीएम मोदी का यह दूसरा हरियाणा दौरा है. इससे पहले, वह 18 अक्टूबर को पंचकूला में नायब सिंह सैनी के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे
त्याग और धैर्य की धरती हरियाणाः CM सैनी
पीएम मोदी से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “हरियाणा त्याग, धैर्य, शौर्य और सेवा का संदेश देने वाली धरती रही है. साल 2015 में पीएम मोदी ने इसी ऐतिहासिक धरती से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की नींव रखी थी पीएम मोदी आज इसी कड़ी में यह दूसरी सौगात देश की बहनों को बीमा सखी योजना के रूप में इसी पवित्र धरती से दे रहे हैं”