प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी गुरुवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस दौरान उनका स्वागत विदेश मंत्री एस जयशंकर और ओडिशा के सीएम मोहन चरण मांझी ने किया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि त्रिनिदाद और टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू ने सम्मेलन को वर्चुअली संबोधित किया.
पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया में जब तलवार के जोर पर साम्राज्य बढ़ाने का दौर था. तब हमारे सम्राट अशोक ने यहां शांति का रास्ता चुना था.हमारी विरासत का ये वही बल है, जिसकी प्रेरणा से आज भारत, दुनिया को ये कह पाता है कि भविष्य युद्ध में नहीं है, बुद्ध में है.
इस कार्यक्रम में 70 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए हैं. यह सम्मेलन 10 जनवरी तक चलने वाला है, जिसका समापन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी. PM मोदी ने गुरुवार को भारतीय प्रवासियों के लिए स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से चली ट्रेन तीन सप्ताह तक कई टूरिस्ट प्लेस तक जाएगी.
भारत की सफलता आज पूरी दुनिया देख रहा- पीएम
पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत की सफलता आज पूरी दुनिया देख रही है. आज जब भारत का चंद्रयान शिव शक्ति प्वाइंट पर पहुंचता है, तो हम सब को गर्व होता है. आज जब दुनिया, डिजिटल इंडिया की ताकत देखकर हैरान होती है, तो हम सब को गर्व होता है. आज भारत का हर सेक्टर आसमान की ऊंचाई छूने को आगे बढ़ रहा है.
पीएम मोदी कहा कि आज हम यहां भारत, भारतीयता, संस्कृति और विकास का जश्न मना रहे हैं. आप जिस धरती पर हैं, वो भी भारत की समृद्ध विरासत का प्रतिबिंब है.
भारतीय जहां भी जाते वहां समाज से जुड़ जाते- पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 सालों में मैं दुनिया के कई नेताओं से मिला. दुनिया का हर नेता अपने देश में प्रवासी भारतीयों की तारीफ जरूर है. यह उस सामाजिक मूल्य के कारण है जो आप उनके समाज में जोड़ते हैं.
उन्होंने कहा कि हम केवल लोकतंत्र की जननी नहीं हैं, हम लोकतंत्र का हिस्सा हैं. हम विविधता नहीं सिखाते, हमारा जीवन विविधता से चलता है. इसलिए भारतीय जहां भी जाते हैं, वहां के समाज से जुड़ जाते हैं.
पीएम ने कहा कि यह ऐसा समय है जब देश में कई फेस्टिवल होंगे. कुछ दिन में महाकुंभ, मकर संक्रांति लोहड़ी, पोंगल और माघबिहू आने वाले हैं. उन्होंने कहा कि आप जिस धरती पर हैं, वो भी भारत की समृद्ध विरासत का प्रतिबिंब है. कदम-कदम पर हमारी हेरिटेज के दर्शन होते हैं. उदयगिरि-खंडगिरि, कोणार्क इन्हें देखकर हर कोई गर्व से भर उठता है.
मेड इन इंडिया फाइटर जेट इंडिया- मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि भारत मेड इन इंडिया फाइटर जेट बना रहा है. वो दिन दूर नहीं जब आप (अप्रवासी भारतीय) किसी मेड इन इंडिया प्लेन से ही प्रवासी भारतीय दिवस मनाने आएंगे.