नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच में जंग काफी समय से जारी है. दूसरी तरफ अपने तीसरे कार्यकाल में पीएम मोदी अब रूस के दौरे पर जा रहे है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी को न्योता दिया है. पुतिन के निमंत्रण पर 8-9 जुलाई को पीएम मोदी मॉस्को में रहेंगे.
बता दें कि रूस के दौरे से पहले पीएम मोदी ने कहा कि “मैं अपने मित्र राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं की समीक्षा करने के लिए उत्सुक हूं. रूस के अलावा पीएम मोदी ऑस्ट्रिया दौरे पर भी जाएंगे. उन्होंने ऑस्ट्रिया को भारत का दृढ़ और विश्वसनीय भागीदार बताया.पीएम मोदी ने कहा, “हम लोकतंत्र के आदर्शों को साझा करते हैं. मैं नए क्षेत्रों में हमारी साझेदारी को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने की आशा करता हूं.
पीएम मोदी 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए रूस की अपनी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे.
पीएम मोदी के विदेश यात्रा को लेकर विदेश मंत्री ने कहा कि शिखर सम्मेलन में हम दो देश हैं जिनका एक साथ काम करने का मजबूत इतिहास रहा है. हम वार्षिक शिखर सम्मेलन की जरूरत को महत्व देते हैं.