“दिल्ली में मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के बाद पीएम मोदी ने एनडीए नेताओं से की अहम बैठक”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और घटक दल के सभी पार्टियों के नेताओं के साथ बैठक की. दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनके मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के कुछ ही घंटों बाद यह उच्च स्तरीय बैठक हुई. बैठक में पीएम मोदी ने सभी से कहा कि हम आगामी सारे चुनाव एक जुट होकर मजबूती से लड़ेगे और देश में मजबूती से काम करेगी.

बैठक को लेकर बीजेपी के महामंत्री विनोद तावड़े ने कहा कि एनडीए की बैठक सभी दलों के नेता, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बीजेपी दिल्ली सरकार के गठन में आए थे. उसके बाद प्रधानमंत्री के साथ एनडीए के सभी नेताओं बैठक हुई और सब ने प्रधानमंत्री को दिल्ली जीत पर बधाई दी.

उन्होंने कहा कि साथ ही आने वाले डेढ़ साल में सभी चुनाव को चाहे बिहार हो बंगाल हो सभी चुनाव एनडीए मजबूती से लड़ेगी. सभी पीएम को आश्वस्त किया कि आने वाले समय में सभी चुनाव को एनडीए मजबूती के साथ लड़ेगी

एडीए में एकता का दिया संदेश
एनडीए की बैठक में शामिल होने वाले नेताओं में वरिष्ठ नेताओं में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के साथ-साथ विभिन्न एनडीए राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मौजूद थे.

इसके साथ ही बैठक में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस, बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू शामिल हुए.

बैठक में शासन की रणनीतियों, नीति समन्वय और एनडीए शासित राज्यों में आगामी चुनावों की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई है. इस बैठक के माध्यम से एनडीए में एकता का संदेश दिया गया.

अगले चुनाव को लेकर एनडीए की तैयारी
बता दें कि लोकसभा चुनाव भाजपा ने एनडीए दलों के साथ मिलकर लड़ा था और उसमें एनडीए को बहुमत मिला है और पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं. लोकसभा चुनाव के बाद जितने भी विधानसभा चुनाव हुए हैं, एनडीए ने मिलकर लड़ा है और कई चुनावों में एनडीए गठबंधन को जीत भी मिली है.

अब इस साल बिहार विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. भाजपा ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि एनडीए के घटक दल और जदयू के नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा.

Related Articles

Back to top button