नई दिल्ली। भूटान के संसदीय चुनाव में शेरिंग टोबगे की पार्टी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को भारी जीत मिली है और माना जा रहा है कि शेरिंग टोबगे देश के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की जीत पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बधाई दी है।
पीएम मोदी ने शेरिंग टोबगे को जीत की दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया कि भूटान में संसदीय चुनाव जीतने के लिए मेरे मित्र शेरिंग टोबगे और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को बहुत-बहुत बधाई। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच दोस्ती और सहयोग को बढ़ाने के लिए तत्पर हूं। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि हमारे अद्वितीय संबंधों को और मजबूती मिलेगी।
भूटान में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की सत्ता में वापसी
भूटान में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने मंगलवार को संसदीय चुनावों में अधिकतर सीटें जीतकर सत्ता में वापसी की है। पीडीपी भूटान के पूर्व प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे की पार्टी है।
पीडीपी को 30 सीटों पर मिली जीत
भूटान ब्राडकास्टिंग सर्विस के अनुसार, पीडीपी ने 47 नेशनल असेंबली सीटों में से 30 सीटें जीत ली हैं। भूटान टेंड्रेल पार्टी ने 17 सीटें हासिल की हैं। भूटान का चुनाव आयोग बुधवार को चुनाव नतीजों की घोषणा करेगा।
भूटान में मंगलवार को हुए अंतिम दौर के मतदान में पीडीपी और बीटीपी के उममीदवार चुनावी मैदान में थे। नवंबर में मतदान के प्राथमिक दौर में सत्तारूढ़ ड्रुक न्यामरूप त्शोग्पा सहित तीन अन्य दल हार के बाद दौड़ से बाहर हो गए थे।