नई दिल्ली। भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में जीत का एक और चौका लगाते हुए 17वें मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। वहीं, इस जीत के बाद पीएम मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है। उन्होंने भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए इस मैच को असाधारण खेल करार देते हुए कहा कि विश्व कप के दौरान हमारी टीम शानदार फॉर्म में है और बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत पर हमें अपनी क्रिकेट टीम पर गर्व है। पीएम मोदी ने इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम को अगले मैच के लिए बधाई भी दी।
भारत ने तीन विकेट खोकर हासिल किया लक्ष्य
मालूम हो कि पुणे में खेले गए 17वें मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा। पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ने 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए थे। भारत ने 41.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 261 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। विराट कोहली ने शानदार नाबाद 103 रन की पारी खेली।
भारतीय टीम को कोहली ने संभाला
वहीं, बांग्लादे के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए दोनों ने पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़े। हालांतकि, रोहित शर्मा ने 48 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद शुभमन गिल ने वर्ल्ड कप में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। वह 53 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस अय्यर बड़ी पारी खेल पाने में असफल रहे। वह 19 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि कोहली ने संभलकर खेलते हुए एक छोर संभाले रखा।