जम्मू। जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों का बिगुल बजते ही सभी पार्टियों ने अपनी चुनावी तैयारियों को तेज कर दिया है क्योंकि अब चुनावों में अधिक समय नहीं है और पहले चरण का मतदान ठीक एक माह बाद 18 सितंबर को होगा। ऐसे में दिग्गज नेताओं की रैलियों का शैडयूल पार्टियों द्वारा निधार्रित किया गया है। अगर बात भाजपा की करें तो भाजपा यहां अपने प्रत्याशियों का पैनल बनाने में जुटी है इसी बीच वो दिग्गज नेताओं की रैलियों को भी शैडयूल बना रही है और सूत्रों का मानना है कि इसी माह के अंत में पीएम नरेंद्र मोदी, गुह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व भाजपा अध्यक्ष जेपी नडडा की रैलियां जम्मू कश्मीर में करवाने की तैयारी की गई है।
दूसरी तरफ अगर बात कांग्रेस की करें तो कांग्रेस भी चुनाव प्रचार में खुद को पीछे नहीं रखना चाहती है कांग्रेस भी सितंबर के पहले सप्ताह से राहुल गांधी, प्रियंका गांधी व अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे की चुनावी रैलियां का शैडयूल बना रही है जबकि सूत्रों का तो यह भी मानना है कि संभवता अगर इजाजत मिलती है तो वो राहुल गांधी का एक बड़ा रोड शो भी करवाने की तैयारी कर रही है। इसी बीच शोसल मीडिया पर तेजी से जो एक खबर वायरल हो रही है वो डीपीएपी के फाउंडर गुलाम नबी आजाद को लेकर है। शोसल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों में यह कहा जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के संपर्क में है और वो आजाद को वापिस कांग्रेस में लाने का प्रयास कर रहे है और संभवता आने वाले कुछ दिनों में आजाद फिर से कांग्रेस में शामिल भी हो जाएं, लेकिन अभी तक आजाद या डीपीएपी के किसी नेता की तरफ से इस बारे में कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया गया है कि वो कांग्रेस में वापिस जाने पर विचार कर रहे है या नहीं।