झांसी मेडिकल कॉलेज में आग की घटना पर प्रधानमंत्री मोदी व राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख व्यक्त किया

उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की मौत पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। राष्ट्रपति मुर्मू ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे में कई नवजात शिशुओं की मौत की खबर बेहद दुखद है। ईश्वर शोक संतप्त माता-पिता और परिवारों को इस क्रूर आघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मैं घायल नवजात शिशुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी झांसी मेडिकल कॉलेज में बच्चों के वार्ड में आग लगने से 10 शिशुओं की मौत पर दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने प्रधानमंत्री मोदी के हवाले से सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, हृदयविदारक! उत्तर प्रदेश में झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है। इसमें जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है।

पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने की घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। उन्होंने घायलों के लिए 50,000 रुपये की सहायता राशि की भी घोषणा की। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतक नौनिहाल के परिजनों को 5-5 लाख एवं गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपए तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

10 बच्चों की हुई थी मौत
बता दें, झांसी के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने संवाददाताओं बताया कि अस्पताल की नवजात शिशु देखभाल इकाई (एनआईसीयू) में शुक्रवार रात दस बजकर 45 मिनट पर संभवत: शार्ट सर्किट से आग लग गयी थी। इस घटना में 10 बच्चों की मौत हो गई और 16 गंभीर रूप से झुलस गए। एनआईसीयू में जिस समय आग लगी, उस समय करीब 57 बच्चे भर्ती थे।

Related Articles

Back to top button