देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित ग्रामीण भारत महोत्सव में देश भर के कलाकारों से रूबरू हुए, जिनमें उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के शिल्पकार भी शामिल थे. वहां के एक शिल्पकार ने अपनी हाथों से बनाई अद्भुत कलाकृति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिखाई, जिसे देखकर पीएम मोदी भावुक हो गए और उनकी जमकर तारीफ करने लगे.
मुरादाबाद के इकराम हुसैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माताजी की आकृतियां पीतल के फ्लावर पॉट में बड़े ही सलीके से उकेरी थीं. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे, तो दूसरी तरफ उनकी माताजी का चित्र था, जबकि तीसरी तरफ राम दरबार का चित्र उकेरा गया था. प्रधानमंत्री मोदी ने इस कलाकृति को देखा और उनकी शिल्पकला की बहुत प्रशंसा की.
बनाने में तीन साल लगाए
इकराम हुसैन ने बताया कि इस कलाकृति को बनाने में उन्हें लगभग तीन साल का समय लगा है. उनका उद्देश्य था कि प्रधानमंत्री मोदी और उनकी माताजी की आकृतियां और राम दरबार के चित्र को इस फ्लावर पॉट में उकेरा जाए. जब प्रधानमंत्री मोदी ने यह कलाकृति देखी, तो वह बहुत भावुक हो गए और उन्होंने शिल्पकला की बारीकी से तारीफ की.
प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कलाकृति की तारीफ करते हुए कहा कि यह एक बहुत ही शानदार आकृति है, जिसे देखकर उन्हें बहुत खुशी हुई. उन्होंने कहा कि वे अपनी माताजी की आकृति को देखकर भावुक हो गए थे. इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी ने इकराम हुसैन से पांच मिनट से अधिक समय तक बातचीत की, जिसमें उन्होंने शिल्पकला की सराहना की.
माता जी की आकृति बिल्कुल जीवित
इकराम हुसैन ने इस अवसर पर बात करते हुए कहा कि उन्हें गर्व है कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी कला को सराहा. प्रधानमंत्री मोदी ने इस कलाकृति के बारे में कहा, ‘आपने तो हमारी माता जी की आकृति को बिल्कुल जीवित कर दिया है.’ इकराम हुसैन ने बताया कि उन्होंने इस फ्लावर पॉट और अन्य उत्पादों को प्रधानमंत्री मोदी को देने के लिए तैयार किया था, और यह उनके दिल की गहरी भावना थी.
इस कार्यक्रम के बाद मुरादाबाद लौटने पर, इकराम हुसैन ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके द्वारा दी गई सराहना ने उन्हें प्रेरित किया है.