डीएम ने की सी०एम० डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को योजनाओं में व्यक्तिगत रूचि लेकर प्रगति बढ़ानें के दिये निर्देश

बाराबंकी। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सी०एम० डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में सम्पन्न हुई। समीक्षा बैठक में सी०एम० डैशबोर्ड की विस्तृत समीक्षा के दौरान जिला जिला पंचायतराज अधिकारी को योजनाओं में प्रगति खराब होनें के कारण प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये गये। उपायुक्त स्वतः रोजगार को अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं में व्यक्तिगत रूचि लेकर प्रगति बढ़ानें के निर्देश दिये गये। जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये गये कि राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में कोई भी आवेदन पेन्डिंग में न रहे। समय सीमा के अन्दर उसका निस्तारण कर दिया जाये तथा समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं से आमजन को लाभान्वित किया जाए।

समीक्षा बैठक में उपायुक्त स्वतः रोजगार बृजेश त्रिपाठी, परियोजना निदेशक डी०आर०डी०ए० मनीष कुमार, जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अतुल अवस्थी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी मीनाक्षी श्रीवास्तव, उपनिदेशक कृषि श्रवण कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button