24 फरवरी को नवनियुक्त विधायकों को दिलाई जाएगी शपथ

दिल्ली विधानसभा का सत्र 24 फरवरी को सुबह 11 बजे शुरू होगा. 24 फरवरी को नए चुनकर आए विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. उसके बाद दोपहर में विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. 25 फरवरी को LG का अभिभाषण और लंबित CAG रिपोर्ट को सदन में रखा जाएगा.

दिल्ली विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार27 फरवरी को उपराज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव और उसके बाद विधानसभा के उपाध्यक्ष का चुनाव होगा.

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद बीजेपी ने सरकार का गठन किया है और रेखा गुप्ता राज्य की नई सीएम बनी हैं.

दिल्ली विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि दिल्ली विधानसभा का सत्र 24 फरवरी को सुबह 11 बजे दिल्ली विधानसभा में शुरू होगा. पहला सत्र तीन दिनों 24, 25 और 27 फरवरी तक चलेगा. महा शिवरात्रि के कारण 26 फरवरी को नहीं होगा.

24 फरवरी को नवनियुक्त विधायकों को दिलाई जाएगी शपथ
विधानसभा की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 24 फरवरी को सुबह 11 बजे से नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण होगा. विधानसभा सत्र के पहले दिन सभी 70 नवनिर्वाचित विधायक पद की शपथ लेंगे.

अपराह्न दो बजे अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा. गांधी नगर के विधायक अरविंदर सिंह लवली अध्यक्ष के चुनाव की देखरेख के लिए प्रोटेम स्पीकर के रूप में काम करेंगे.

25 को उपराज्यपाल का अभिभाषण और पेश होगी सीएजी रिपोर्ट
नई सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता 2017-18 से 2021-22 तक की 14 लंबित सीएजी रिपोर्ट पेश करना है, जिन्हें आप सरकार पेश करने में विफल रही है. 25 फरवरी को सुबह 11 बजे उपराज्यपाल का अभिभाषण होगा और उसके बाद सीएजी की रिपोर्ट पेश की जाएगी.

सरकार के वरिष्ठ पदाधिकारी का कहना है किसरकार का शीर्ष एजेंडा 14 सीएजी रिपोर्ट पेश करना है. अपनी पहली बैठक में दिल्ली कैबिनेट ने सीएजी रिपोर्ट पेश करने को मंजूरी दी. आप सरकार सीएजी रिपोर्ट पेश करने में विफल रही क्योंकि उसे डर था कि रिपोर्ट उसकी सरकार के गलत कामों को उजागर कर देगी. रिपोर्ट पहले ही स्पीकर के कार्यालय को मिल चुकी हैं.

विधानसभा सचिवालय की ओर से अधिसूचना के अनुसार 27 फरवरी को उपराज्यपाल के अभिभाषण पर बहस होगी और सीएम जवाब देंगी. उसके बाद डिप्टी स्पीकर का चुनाव होगा. बता दें कि भाजपा ने मुस्तफाबाद के विधायक मोहन सिंह बिष्ट को डिप्टी स्पीकर पद के लिए नामित किया है.

Related Articles

Back to top button