राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई शपथ

बदायूँ : 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय आवास विकास में मतदाता शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ जिलाधिकारी मनोज कुमार ने दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता आगामी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने निर्वाचन एवं स्वीप गतिविधियों की फोटो प्रदर्शनी का फीता काटकर व आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में जनपद बदायूं में शत प्रतिशत मतदान हेतु हस्ताक्षर कर हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया।
जिलाधिकारी ने सभी को शपथ भी दिलाई कि हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें।
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई वहीं परिसर में लगाई गई रंगोली में विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। भारत के नक्शे के चारों ओर युवा भारत का तिरंगा लेकर खड़े हुए और सभी को मतदान के लिए प्रेरित किया। इससे पूर्व मतदाता जागरूकता रैली भी निकली गई। युवा व दिव्यांगजन आदि नए मतदाताओं को ईपिक कार्ड व स्वीप गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बीएलओ को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
इस अवसर पर अधिकारी, कर्मचारी, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button