नई दिल्ली। शुक्रवार को मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर आइनॉक्स में सिनेमा लवर्स डे (Cinema Lovers Day) मनाया जा रहा है, जिसके तहत सभी फिल्मों के टिकटों के दाम घटा दिये गये हैं। पीवीआर की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार, 23 फरवरी को हर फिल्म के टिकट की कीमत 99 रुपये रहेगी। इसमें प्रीमियम फॉरमेट्स और रेक्लाइनर्स शामिल नहीं हैं।
टैक्स अलग से लागू होंगे, जिसके साथ टिकट की कीमत बढ़ सकती है। यह ऑफर चुनिंदा शहरों में ही लागू होगा। विस्तृत जानकारी के लिए पीवीआर सिनेमाज की वेबसाइट विजिट की जा सकती है।
शुक्रवार को रिलीज हो रहीं ये फिल्में
इस शुक्रवार यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370, विद्युत जाम्वाल की क्रैक जीतेगा तो जीयेगा और ऑल इंडिया रैंक रिलीज हो रही हैं। वहीं, शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म तेरी बातों में उलझा जिया भी इस हफ्ते घटी कीमतों पर देखी जा सकती है। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर अगर अभी तक नहीं देख सके हैं तो अब इसे देखने का बढ़िया मौका है।
हॉलीवुड फिल्में मैडम वेब, द होल्डोवर्स, बॉब मारले और ऑस्कर नॉमिनेटेड द टीचर्स लाउंज भी सिनेमा लवर्स डे पर सिनेमाघरों में देखी जा सकती हैं। इन सभी के टिकटों की कीमत भी 99 रुपये से ही शुरू होगी। अगर लग्जरी सीटों पर बैठकर फिल्में देखना चाहते हैं तो 199 रुपये से टिकटों की कीमत शुरू हो रही है। वहीं, आइमैक्स, 4डीएक्स, एमएक्स4डी, स्क्रीनएक्स जैसे फॉर्मेट्स में टिकटों की कीमत 199 रुपये से लेकर 499 रुपये तक रहेगी।
पहली बार कब मनाया गया सिनेमा डे?
नेशनल सिनेमा डे पहली बार 2022 में 23 सितम्बर को मनाया गया था। तब सभी टिकटों की कीमत 75 रुपये रखी गई थी। 2020 और 2021 में कोरोना वायरस पैनडेमिक के बाद दर्शकों ने सिनेमाघरों का रुख करना लगभग बंद कर दिया था, जिससे फिल्म व्यवसाय को काफी नुकसान पहुंचा था।
पहले नेशनल सिनेमा डे पर 6.5 मिलियन से अधिक लोगों ने देशभर में सिनेमाघरों का रुख किया था। 2023 में 13 अक्टूबर को नेशनल सिनेमा डे सेलिब्रेट किया गया था, जिसमें 6 मिलियन से ज्यादा लोग थिएटर्स तक पहुंचे थे।