वन सम्पदा को नष्ट कर कराई जा रही प्लाटिंग

सीतापुर (खैराबाद) जँहा एक तरफ राज्य सरकार बजट का अच्छा खासा हिस्सा पौध रोपण के कार्य पर खर्च कर रही है, व पर्यावरण को संतुलित व शुद्ध रखने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, वही सीतापुर वन विभाग के कर्मचारी प्लाटिंग का काम करने वालो के साथ मिलकर वन सम्पदा को नष्ट करने में मगन है।

बताते चले कि नेशनल हाईवे 24 पर सीतापुर शहर खत्म होते ही खैराबाद की तरफ हाइवे के दोनो तरफ वन विभाग की तरफ से पेड़ लगाए गए थे, जो अब छायादार भी हो चुके है, लेकिन रोड के दोनो तरफ खैराबाद मछरेहटा चुंगी से टोल प्लाजा तक प्लाटिंग का काम किया जा रहा है, अधिकतर प्लाटिंग के बाहर प्लाटिंग करने वालो ने वन विभाग से मिलकर हरे भरे पेड़ो को काटकर जगह साफ कर ली व प्लाटिंग करने लगे है, ऐसा की मामला खैराबाद टोल प्लाजा से पहले रोड के उत्तर रेलवे लाइन व हाइवे के बीच मे प्लाटिंग की जा रही है जिसमे प्लाटिंग वाले हिस्से के भाग में रोड के किनारे सभी पेड़ काट डाले गए है।
जब इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी सीतापुर से बात करनी चाही गयी तो फ़ोन नही उठाया गया।

Related Articles

Back to top button