प्राथमिक विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों की शिक्षिका द्वारा की गयी पिटाई,, नौनिहालों का चल रहा इलाज

मुझे ऐसी कोई जानकारी नही है ◼️विभा सचान : खंड शिक्षा अधिकारी बलहा

नानपारा / बहराइच
स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम फुलवरिया, बलहा निवासी वारिस अली ने आरोप लगाया है कि उसका पौत्र तौसीफ अली कक्षा 2 व वसीम कक्षा 5 प्राथमिक विद्यालय बलहा में अध्यनरत छात्र हैं। जो 11 जुलाई को जब स्कूल पढ़ने गये तो 11-12 बजे के लगभग स्कूल की शिक्षिका सुधा छात्रों से गणित के सवाल व गिनतियाँ लिखने को बोल कर, वह अपने फोन में व्यस्त हो गयीं। इसी दौरान बच्चे कुछ जानकारी हेतु मैडम के पास पहुँच गये, और उन्हें टोक दिया, जिससे वह भड़क गयीं, और छात्रों की बुरी तरह से पिटायी करने लगी। तभी बच्चों के शोर पर शिक्षक अरविंद भी कमरे में आ गये और दोनों ने मिलकर पीटना शुरू कर दिया। मारपीट से तौसीफ व वसीम गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल पौत्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा ले जाकर उपचार करवाया। वहीं तौसीफ का बायां हाथ काफी जख्मी है, और चोट गम्भीर होने के कारण सूजन बढ़ता ही जा रहा है। परिजनों ने मामले को लेकर आरोपी शिक्षक व शिक्षिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने हेतु शनिवार को जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित उ च्च अधिकारियों को शिकायत पत्र देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस पूरे मामले की जानकारी के लिए जब खंड शिक्षा अधिकारी बलहा विभा सचान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुझे ऐसी कोई जानकारी नही है कहीं न कहीं विभाग के अधिकारियों की टालमटोल शिक्षा विभाग के इन शिक्षकों की कृत्य पर पर्दा डालने में लगा है।

Related Articles

Back to top button