Pilibhit News : जुपिटर आइलेट संचालकों ने आठ लोगों से ठगे 53 लाख!

Pilibhit News : राजधानी लखनऊ में जुपिटर आइलेट संचालकों द्वारा आठ लोगों से 53 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। यह ठगी निवेश के नाम पर की गई थी, जहां आरोपियों ने निवेशकों को प्रलोभन देकर उन्हें भारी मात्रा में पैसे जमा करने के लिए कहा। संचालकों ने निवेशकों को यह झांसा दिया था कि उनका पैसा सुरक्षित रहेगा और उन्हें अच्छा रिटर्न मिलेगा। आरोपियों ने विभिन्न योजनाओं का हवाला देते हुए निवेशकों से लाखों रुपये की रकम ली। लेकिन, जब निवेशक अपनी रकम वापस मांगने पहुंचे, तो संचालकों ने उनका संपर्क तोड़ लिया और पैसे वापस नहीं किए। पीड़ितों ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने ठगी के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी संचालकों की पहचान कर ली है और उनकी तलाश में जुटी हुई है। इस ठगी मामले में पीड़ितों ने प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है, ताकि ठगों को कड़ी सजा मिल सके और अन्य निवेशकों को बचाया जा सके।

ये भी पढ़ें…Jaunpur News : आग से मड़हा जला, वृद्धा झुलसी, 11 पर केस!

जुपिटर आइलेट सेंटर के संचालकों ने विदेश भेजने के नाम पर जिले के साथ ही लखीमपुर व शाहजहांपुर के आठ पीड़ितों से 53 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ितों के पासपोर्ट और शैक्षिक अभिलेख भी जमा करा लिए। रुपये व अभिलेख मांगने पर जान से मारने और झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी दी। पुलिस ने सेंटर संचालकों पर आठ मुकदमे दर्ज किए हैं। दोनों आरोपी पूर्व में दर्ज मुकदमे में जेल भेजे जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें..Hathras : सत्संग हादसे में नारायण साकार हरि को आयोग ने दी, क्लीन चिट !

लखीमपुर के थाना मोहम्मदी निवासी जगमीत सिंह ने बताया- कि जुपिटर आइलेट संचालकों से अक्तूबर 2022 में इंग्लैंड भेजने की बात 12 लाख रुपये में तय हुई थी। वीजा बनवाने के लिए उन्होंने पासपोर्ट और 2,70,800 रुपये नकद दिए। दो जून 2023 को बैंक खाते में 4,29800 भुगतान किया। इसके बाद भी वीजा नहीं मिलने पर रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने गाली-गलौज कर जेल भिजवाने की धमकी दी। पुलिस ने एसपी के आदेश पर आइलेट संचालक गांव डूडा निवासी कुलवंत सिंह और मलकीत सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढ़ें..Hathras : सत्संग हादसे में नारायण साकार हरि को आयोग ने दी, क्लीन चिट !

एक अन्य मामले में शाहजहांपुर के थाना पुवायां के गांव जारमानो रजा फार्म निवासी गगनदीप सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दोस्तों के माध्यम से पूरनपुर में स्थित जुपिटर प्लैनेट आइलेट सेंटर संचालकों से उनकी विदेश जाने के लिए बात हुई थी। दोनों ने स्टडी वीजा पर इंग्लैंड भेजने का वायदा कर एक लाख रुपये नकद, 3.14 लाख रुपये खाते मेें डलवाए। वीजा बनवाने के लिए आरोपियों ने उनकी फर्जी मार्कशीट और फर्जी बैंक खाता पर आवेदन किया। तीन साल बाद भी वीजा न बनने पर रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी। पुवायां के ही जारमानो रजा फार्म निवासी गुरप्रीत सिंह सिंह ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें..Hathras : सत्संग हादसे में नारायण साकार हरि को आयोग ने दी, क्लीन चिट !

शाहजहांपुर के थाना खुटार के महमूदपुर सजनिया निवासी गुरमुख सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा- कि कुलवंत सिंह और मलकीत सिंह ने स्टडी वीजा पर उन्हें इंग्लैंड भिजवाने की बात कही। नौ लाख रुपये तय किए। 14 महीने तक न तो वीजा दिया और न ही इंग्लैंड भेजा। मार्कशीट और अन्य अभिलेख ले लिए। वीजा के लिए फर्जी मार्कशीट और बैंक खाते पर आवेदन कर दिया। थाना खुटार के ही गांव रमापुर निवासी रंजीत सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि स्टडी वीजा पर उन्हें इंग्लैंड भेजने का वायदा कर दोनों आरोपियों ने 3.50 लाख रुपये नकद खातों में डलवाए। 14 महीने बाद न तो वीजा दिया और न विदेश भेजा। रुपये वापस मांगने पर धमकी भी दी।

ये भी पढ़ें..Hathras : सत्संग हादसे में नारायण साकार हरि को आयोग ने दी, क्लीन चिट !

शाहजहांपुर के ही तिलहर के गांव हकीमपुर निवासी मंदीन सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा-कि इंग्लैंड भेजने के नाम पर उनसे दोनों आरोपियों ने 14 लाख रुपये लिए। तीन साल तक न तो वीजा बनवाया और न ही कोई ऑफर लेटर दिया। उनका असली पासपोर्ट भी रख लिया। खुटार थाना क्षेत्र के गांव विजौरा-विजौरिया निवासी गुरसेवक सिंह की ओर से भी एसपी के आदेश पर पुलिस ने मलकीत सिंह ओर कुलवंत सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। गुरसेवक सिंह के अनुसार इंग्लैंड भेजने का झांसा देकर दोनों ने वीजा के नाम पर 4,36,748 रुपये नकद और खातों में ट्रासंफर कराए। वह 14 महीने तक वीजा का इंतजार करते रहे। बाद में पता चला कि दोनों ने उसकी फर्जी मार्कशीट और बैंक खाता से वीजा के लिए आवेदन किया है। पुवायां के मोहल्ला तरती बाजार निवासी मंजीत कौर ने भी इसी तरह के आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Related Articles

Back to top button