प्रधान व सचिव की मेहनत से बदली तोरईगांव की तस्वीर

बाराबंकी। ग्राम पंचायत में बढ़ती विकास की धारा में अमृत सरोवर का निर्माण पंचायत के विकास में चार चांद लगा रहा है। ग्रामीण अब मनोरंजन व शांति से समय व्यतीत करने के लिए अमृत सरोवर को अपना रहे हैं।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत तोरईगांव में प्रधान प्रवेश कुमार व प्रधान प्रतिनिधि अजय सिंह की कार्यशैली ग्राम के लिए एक मिशाल बन गई है। ग्राम के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि ने गांव को आकर्षित रूप में कायाकल्प कराते हुए विद्यालय को व्यवस्थित और ग्रामीणों व आमजन के लिए रास्तों को सुगम किया है।

प्रधान प्रतिनिधि अजय सिंह बताया कि सरकार के शासनादेश अनुसार अमृत सरोवर का कार्य प्रगति पर है हमारा प्रयास है कि अमृत सरोवर को पूरे ब्लाक में सुव्यवस्थित एवं भव्य अमृत सरोवर का दर्जा प्राप्त हो। मजदूरों द्वारा निरंतर खुदाई का कार्य किया जा रहा है । सरोवर को चहारदीवारी के माध्यम से सुरक्षा देते हुए फूल पौधों से सजाकर ग्रामीणों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था की जाएगी।

इंटरलांकिंग के माध्यम से सभी रास्तों को एक दूसरे से जोड़ कर आवागमन को व्यवस्थित करना भी हमारा लक्ष्य रहा है साथ जल निकासी पर कार्य करना भी हमारी प्राथमिकता रही है और इस उद्देश्य को पूरा करते हुए ग्राम पंचायत में पक्की नाली का निर्माण कर जलनिकास का संपूर्ण कार्य भी पूरा किया है।ग्राम के देवी देवताओं की मान्यता से संबंधित स्थानों को भव्य किया है और ग्राम पंचायत को सुंदर, सुव्यवस्थित और आकर्षक बनाने के लिए सरकारकी मंशा व ग्रामीणों की आवश्यकता हेतु निरंतर कार्य जारी है।

Related Articles

Back to top button