व्यासपुर इकनौर मार्ग स्थित माइनर हादसे को दावत दे रही पुलिया की टूटी रेलिंग

इटावा: इस चित्र को गौर से देखिए महेवा ब्लॉक क्षेत्र के व्यासपुर गांव के निकट इकनौर मार्ग पर भोगनीपुर नहर की माइनर पुलिया की टूटी रेलिंग है इस पुलिया से होकर व्यासपुर, नगला बल्जू नगला महासिंहपुर,धर्मशाला,फतेहपुर, नगला हरि , इकनौर दिलीपनगर, पठा आदि गांवों के नागरिक आवागवन करते हैं टूटी रेलिंग राहगिरो के लिए खतरे का सबब बनी है। खास तौर से रात के अंधेरे में इस ओर से गुजरा चुनौती पूर्ण हो चुका है। बावजूद इसके जिम्मेदारो का ध्यान इस समस्या की ओर नहीं जा रहा है।

महेवा ब्लॉक क्षेत्र के व्यासपुर इकनौर मार्ग स्थित माइनर हादसे को दावत दे रही पुलिया टूटी रेलिंग।सोमवार देर शाम 6 बजे ग्रामीणों ने जानकारी दी कि भोगनीपुर नहर के माइनर व्यासपुर इकनौर मार्ग स्थित पुलिया की रेलिंग बर्षो से टूटी पङी हैं। इससे होकर एक दर्जन से अधिक गाँव के नागरिक आवागमन करते हैं। उनके लिए टूटी रेलिंग खतरे का सबब बनी हुई है। खास तौर से अनजान लोगों के लिए माइनर में पानी आने के बाद खतरा और बढ़ जाता है रेलिंग ना होने से हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है पुलिया की रेलिंग का निर्माण बेहद जरूरी है।

Related Articles

Back to top button