विधायक की अगुवाई मे पर्यटन मन्त्री ने मन्दिर जीर्णोद्धार के लिए जारी की 51 लाख रूपये की धनराशि
मलिहाबाद,लखनऊ। सिद्ध पीठ मां बाराही देवी मंदिर से अनेकों श्रदालुओं की आस्था जुडी है। मगर अभी तक यह उपेक्षा का शिकार रहा है। लेकिन अब विधायक जय देवी कौशल के प्रयासों से इस मंदिर की तस्वीर बदलने जा रही है जिससे पूरी क्षेत्र की जनता बेहद खुश है। पूरे इलाके के लोग विधायक व उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का आभार व्यक्त कर रहे है।
मलिहाबाद तहसील क्षेत्र के थाना रहीमाबाद अंतर्गत ससपन मजरे अटेर गांव में हजारों वर्ष पुराना मां बाराही देवी का मंदिर है। यहां हर मांह अमावस्या का भव्य मेला लगता है। और दूर दराज से हजारों की तादाद में लोग आते हैं। इस मंदिर की मान्यता है कि यहां मां के दरबार में जो भी अपनी मनोकामना लेकर आता है उसकी मुराद पूरी होती है। मां बाराही देवी मंदिर समिति के अध्यक्ष गंगाधर दीक्षित, महामंत्री बलवीर सिंह, कोषाध्यक्ष अनुज अवस्थी, प्रबंधक अवधेश सिंह, दीपक सिंह ने क्षेत्रीय विधायक जय देवी कौशल से मिलकर मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर वार्ता की थी। विधायक जयदेवी कौशल ने इसके लिए पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से मंदिर के सौंदरीकरण के लिए मांग की थी। मंत्री ने मां बाराही देवी मंदिर के लिए इक्यावन लाख रुपए की धनराशि शिवकृति कर दी है। जिससे मंदिर परिसर में बने तीर्थ के चारों तरफ टाइल्स लगेंगे और तीर्थ से होकर मंदिर तक भी टाइल्स का काम किया जाएगा। वही मंदिर के सामने मैदान में इंटरलॉकिंग लगेगी तथा मंदिर परिक्रमा मार्ग व कथा मंडप सहित अन्य कार्य इस स्वीकृत धनराशि से किए जाएंगे।