ऑस्ट्रेलिया की महिला सांसद की फोटो से छेड़छाड़

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया की सांसद जॉर्जी परसेल की फोटो के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के एक टीवी चैनल द्वारा सांसद की फोटो में बदलाव किया था। हालांकि, इस फोटोशॉप इमेज को लेकर सांसद ने चैनल को जमकर फटकार लगाई है।

जॉर्जी परसेल ने टीवी चैनल को लगाई फटकार

विक्टोरिया राज्य की सांसद जॉर्जी परसेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी ओरिजनल और फोटोशॉप इमेज को साझा किया है। दोनों फोटो में अंतर साफ दिखाई दे रहा है।

जॉर्जी परसेल ने लिखा- मैंने कल बहुत कुछ सहन किया। एक मीडिया आउटलेट द्वारा मेरे शरीर और पोशाक को फोटोशॉप किया गया। गौर से देखिए आपको दोनों फोटो में अंतर साफ दिखाई दे रहा है। अगर ऐसा एक पुरुष सांसद के साथ होता कैसा लगता।’

टीवी चैनल के डायरेक्टर ने मांगी माफी

सांसद जॉर्जी परसेल के ऑस्ट्रेलियाई टीवी चैनल पर भड़कने के बाद उन्होंने माफी मांगी है। 9 न्यूज मेलबोर्न के डायरेक्टर ह्यू नेलॉन ने कहा कि चैनल के ग्राफिक्स डिमार्टमेंट ने सांसद की तस्वीर का इस्तेमाल किया था। उस तस्वीर को हमारे ग्राफिक्स डिमार्टमेंट द्वारा निर्देशों के बाद एडिट किया गया था। फोटोशॉप द्वारा एक ऐसी इमेज बनाई गई, जो गलत थी। नेलोन ने कहा कि हम इस गलती के लिए परसेल से बिना शर्त माफी मांगते हैं।

विक्टोरिया की प्रधानमंत्री ने की आलोचना

परसेल ने कहा कि इस घटना का उन पर बुरा प्रभाव पड़ा है और यह अन्य महिलाओं को और भी अधिक प्रभावित कर सकता है। ऐसा दोबारा कभी नहीं होना चाहिए। वहीं, विक्टोरिया की प्रधानमंत्री ने भी इस घटना की आलोचना की है। बता दें कि जॉर्जी परसेल उत्तरी विक्टोरिया से एनिमल जस्टिस पार्टी की सांसद हैं।

Related Articles

Back to top button