समाजसेवी ने बचाई डम्फर की टक्कर से घायल युवक की जान

उन्नाव। भारतीय न्याय संहिता 2023 मे हुए संशोधन के बाद हिट एंड रन के दोषी मामलो मे ड्राइवर को 10 साल की कैद और 7 लाख रूपये जुर्माने के प्रावधान को लेकर नियम भले ही अभी लागू न हुआ हो लेकिन अभी भी कुछ बडे वाहनों के ड्राइवरों द्वारा अंधाधुंध तेज रफ़्तार से वाहन चलाये जा रहे हैं जिसका खामियाजा मार्ग पर चलने वाली जनता को उठाना पड़ रहा है।
सर्द रात मे ठिठुरते लोगों के लिए अलाव की व्यवस्था के साथ कम्बल वितरण कर रहे समाज सेवी अमित मिश्रा द्वारा डम्फर की टक्कर से गंभीर रूप से हुए घायल बाईक सवार को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया। वही बाईक सवार को जोरदार टक्कर मारकर भाग रहे डम्फर को रोककर पुलिस को सूचना दें दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने डम्फर चालक को पकड़ कर थाने लें आयी।

उन्नाव सदर निवासी अमित मिश्रा कई वर्षो से समाज सेवा का कार्य करते आये हैं। बीती देर रात हरदोई पुल के पास जब वे अपनी टीम के सदस्यों के साथ पड़ रहीं कड़ाके की ठण्ड मे असहायों के लिए अलाव की व्यवस्था कर कम्बल वितरण कर रहे थे तभी मार्ग पर तेज रफ़्तार डम्फर ने सिविल लाईन के लोधानार निवासी बाईक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे युवक गभीर रूप से घायल हो गया। युवक को गंभीर हालत मे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहाँ उसकी हालत नाजुक बताई गई। वहीं मौके से भाग रहे डम्फर को पकड़कर कोतवाली पुलिस को सूचना दें दी।

Related Articles

Back to top button