सीएचसी मिहींपुरवा में तैनात फार्मासिस्ट ने नाजायज वसूली से आहत होकर मांगा स्थानान्तरण

मिहींपुरवा बहराइच – सीएचसी मोतीपुर में तैनात फार्मासिस्ट ने बहन से स्टाफ नर्स द्वारा अवैध पैसा लिये जाने से आहत होकर मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र लिखकर स्थानान्तरण की मांग की है
सीएचसी मोतीपुर में तैनात फार्मासिस्ट आशुतोष कुमार ने मुख्य चिकित्साधिकारी बहराइच को लिखे पत्र में बताया कि 12 सितम्बर को उनकी बडी बहन की लड़की सुष्मिता पत्नी सोनू का प्रसव सीएचसी में कराया गया था। इस दौरान सीएचसी पर तैनात स्टाफ नर्स शिल्पा द्वारा एक हजार रूपये की मांग की गयी, तो मैंने मना करते हुए बताया कि सुष्मिता मेरे बहन की बेटी है लेकिन स्टाफ नर्स ने बिना पैसे लिए प्रसव न कराने को कहा। जिसके बाद परेशान परिजनों से एक हजार रुपए जबरदस्ती लेकर प्रसव कराया। स्टाफ नर्स के इस कृत्य से मुझे बहुत ठेस पहुंची है जिससे मेरा स्थानान्तरण कहीं अन्य जगह कर दिया जाय । इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक मनु शर्मा से बात की गई तो उन्होंने जानकारी दी, मामला संज्ञान में आया है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button