फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर प्रदर्शन

आरपीएफ व जीआरपी ने प्रदर्शकारियों को स्टेशन के अंदर जाने से रोका

आंदोलनकारियों ने मांग पूरी होने तक धरना जारी रखने का किया एलान

बलिया। फेफना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं होने का मामला धीरे-धीरे गरमाता जा रहा है। गुरुवार को क्षेत्रीय संघर्ष समिति के तत्वावधान में सैकड़ों लोग फेफना बाजार का भ्रमण करते हुए रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे, जहां आरपीएफ तथा जीआरपी के प्रभारियों ने आंदोलनकारियों को स्टेशन पर जाने से रोक दिया। इसके बाद आंदोलनकारी प्लेटफार्म संख्या एक के बगल में टेंट लगाकर धरना पर बैठ गए। धरना स्थल पर पहुंचे डिविजन कामर्शियल इंचार्ज राजेंद्र शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया।

बता दे क्षेत्रीय संघर्ष समिति विगत कई माह से फेफना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव, रेलवे क्रॉसिंग पर ऊपरगामी सेतु का निर्माण तथा वरिष्ठ नागरिकों को पहले जैसी सुविधाएं बहाल करने की मांग को लेकर आंदोलनरत है। उक्त मांगों को लेकर कई बार क्षेत्रीय संघर्ष समिति ने स्टेशन मास्टर फेफना को पत्रक सौंपा। बावजूद इसके रेलवे प्रशासन द्वारा कोई सार्थक पहल नहीं की गई। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को क्षेत्रीय संघर्ष समिति के आह्वान पर सैकड़ों लोग पंचायत भवन फेफना पर एकत्र हुए और यहां से जुलूस के रूप में पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए फेफना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। यहां आरपीएफ के प्रभारी बीके सिंह तथा जीआरपी के प्रभारी सुभाष चंद्र के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने आंदोलनकारियों को स्टेशन पर जाकर धरना प्रदर्शन करने से रोक दिया।

कुछ देर तक उनकी आंदोलनकारियों से कहासुनी हुई। इसके बाद आंदोलनकारी प्लेटफार्म संख्या एक के बगल में टेंट लगाकर धरना पर बैठ गए। वही, थानाध्यक्ष फेफना बृजमोहन सरोज के नेतृत्व में महिला पुरुष पुलिस कर्मी स्टेशन के बाहर मुस्तैद रहे। क्षेत्रीय संघर्ष समिति के संयोजक जनार्दन सिंह ने कहा कि हमारी मांगे पूरी तरह से जायज है। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक यह आंदोलन अनवरत जारी रहेगा। इस मौके पर जनार्दन सिंह, प्रभुनाथ पहलवान, परमहंस सिंह, भरत राम, शिवजी, प्रहलाद मिश्र, रमेश गुप्ता, लक्ष्मीशंकर सिंह, जमाल आलम, बलिराम सिंह, देवकुमार चौबे,मदन सिंह, अवध यादव, समर बहादुर यादव, लखीचंद सराफ, शिवम् मोदनवाल, गरीबा राजभर, हरिशंकर गुप्ता, हरिशंकर कन्नौकिया, कन्हैया यादव, मुरली गुप्ता, हसन जावेद, मथुरा प्रसाद गुप्ता आदि मौजूद रहे। संचालन संतोष सिंह ने किया।

Related Articles

Back to top button