अधिवक्ता संघ का धरना प्रदर्शन लगातार 16 वें दिन भी रहा जारी 

देवरिया – सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष सिंहासन गिरी से जिलाधिकारी द्वारा किए गए दुर्व्यवहार से खिन्न अधिवक्ता संघ का डीएम के तबादले की मांग को लेकर किए जा रहे धरना प्रदर्शन  16 वें दिन भी धरना प्रर्दशन जारी रहा। अधिवक्ताओं ने सिविल लाइन रोड को किया जाम, जिला प्रशासन ने चप्पे चप्पे पर पुलिस फ़ोर्स  तैनात किया था।

सोमवार को डीएम के खिलाफ अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन कलेक्ट्रेट परिसर के जिलाधिकारी कार्यालय होते हुए सिविल लाइन रोड ,कचहरी चौक पर हजारों की संख्या में अधिवक्ता  पहुंच कर नारेबाजी कर  रोड़ जाम किए।

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की मध्यस्थता रही विफल 

डीएम देवरिया को हटाने के लिए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और अधिवक्ताओ के बीच घंटो चली बातचीत विफल रही,  वीवीआईपी गेस्ट हाउस में कृषि मंत्री अधिवक्ताओं और डीएम के बीच समझौता कराना चाह रहे थे परंतु  घंटो चली वार्ता  सार्थक मोड़ पर नहीं पहुंची।

डीएम के तबादले तक जारी रहेगा धरना प्रदर्शन – सिंहासन गिरी 

वही बार काउंसिल अध्यक्ष सिंहासन गिरी ने बताया कि कृषि मंत्री  सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि डीएम माफी मांगने को तैयार है लेकिन अधिवक्ता संघ ने कहा डीएम का स्तानांतरण हमारी मांग है डीएम अगर नहीं हटेंगे तो हम लोगों का धरना-प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button