दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा को लेकर कई सवाल खड़े किये हैं. प्रशासन पर सवाल खड़ा करते हुए संजय सिंह ने कहा, “चुनाव आयोग, दिल्ली पुलिस, डीएम, एसएचओ ये सब भारतीय जनता पार्टी के आतंक और भय से बोल नहीं पा रहे हैं. खुलेआम सब कुछ हो रहा है, साड़ी और चश्मा बांटा जा रहा है.”
पूर्व सीएम और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, यह साफ है कि AAP सरकार बना रही है. गली-गली में लोग सरेंडर कर चुके हैं, उनके पास न चेहरा है, न नेता है, न विजन है. इसलिए वे धोखाधड़ी कर रहे हैं. उनके शीर्ष नेताओं ने 10 हजार रुपये भेजे हैं और नेताओं ने केवल एक हजार रुपये ही बांटे हैं. लोग नाराज हैं, लोग पूछ रहे हैं कि हमारा पैसा कहां है.”
केजरीवाल ने कहा, “उन्होंने एक कॉलोनी में बांटे और बाकी को नहीं मिले, लोग पूछ रहे हैं कि हमारे लिए भेजे गए पैसे, जैकेट, कंबल, जूते कहां हैं. अब वे इन दिनों सोने की चेन बांट रहे हैं, उन्होंने सभी को नहीं बांटा है. जो लोग उनके दफ्तर जा रहे हैं, उन्हें मिल रहा है.”
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैं दिल्ली के लोगों से अपील करता हूं कि वे सब कुछ ले लें, उनके दफ्तर जाएं और इसके लिए लड़ें भी, लेकिन अपने वोट न बेचें. आपके वोट प्रतिष्ठित हैं. मैं AAP को वोट देने के लिए नहीं कहता, लेकिन जो लोग पैसे बांट रहे हैं, कंबल बांट रहे हैं, उन्हें वोट मत दीजिए, वे देशद्रोही हैं.”
‘खुद प्रवेश वर्मा ने ट्वीट किया…’
सांसद संजय सिंह ने कहा कि आचार संहिता लागू होने के बाद साड़ी और चश्मा बांटे जाने का ट्वीट खुद प्रवेश वर्मा कर रहे हैं. हजारों की संख्या में चादरें बंट रही हैं, पैसे बांटे गए. सभी के प्रमाण हैं, महिला ने कैमरे के सामने आकर बोला है. इसके बावजूद अगर एसएचओ और डीएम कह रहा है कि उनको प्रमाण नहीं मिले हैं, तो ये पुराने फिल्मों की याद दिलाता है.
उन्होंने आगे कहा, “चुनाव आयोग निष्पक्ष जांच करवानी होगी, जिसमें डीएम और पुलिस ना शामिल हों. तभी नई दिल्ली की असली हकीकत पता चल पाएगी, वरना खुलेआम आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जाएंगी. प्रवेश वर्मा ने वो सब कुछ किया है, जिससे मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन होता है.”
संजय सिंह ने कहा, “जब तक नई दिल्ली विधानसभा से DM और SHO को हटाया नहीं जाएगा तब तक यहां निष्पक्षता से चुनाव करवाना संभव नहीं हैं. जो जिलाधिकारी खुद मिला हुआ है, तो कैसे आपको जांच रिपोर्ट देगा.”
आतिशी ने भी उठाया सवाल
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, “देश ने देखा कि कैसे प्रवेश वर्मा पैसे बांट रहे हैं. वो चश्में बांट रहे हैं, चादर बांट रहे हैं. इस मामले में चुनाव आयोग क्यों कुछ नहीं करता है? सवाल उठता है कि पुलिस किसके साथ है, क्या चुनाव आयोग पर दबाव है? कोई जांच हुई नहीं और मेरे ऊपर एक्शन पहले ही ले लिया गया, दाल काली है.
‘आपकी एक शराब की बोतल…’
वहीं, बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा है कि अरविंद केजरीवाल जी आपकी एक शराब की एक बोतल के साथ एक फ्री की नीति ने दिल्ली के परिवारों को तबाह करके रख दिया है.
उन्होंने केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए आगे कहा, “आपने परिवारों से उनके लोगों को छीनने का घोर पाप किया है. मैंने आपकी तरह शराब नहीं बांटी, मैं तो उनके दुःख-दर्द को बांट रहा हूं. माताएं, बहनें कह रही हैं अरविंद जी आप सुनिए.”