हरियाणा की जनता तीसरे इंजन की सरकार कांग्रेस की बनाएगी : दीपेन्द्र सिंह हुड्डा

सांसद बोले, निगमों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर नकेल डालने के लिए कांग्रेस को जिताना जरूरी

रोहतक। सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने दावा किया स्थानीय निकाय चुनाव में हरियाणा की जनता तीसरे इंजन की सरकार कांग्रेस की ही बनवाएगी, क्योकि निगमों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर नकेल डालने के लिए कांग्रेस को जिताना जरूरी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की ट्रिपल इंजन का एक इंजन लूटता है, बाकी दो इंजन उसको संरक्षण देते हैं। हरियाणा के हर निगम मे कराेड़ाें रूपये के घोटाले हुए है। सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा बुधवार को खेडी साध, किरपाल नगर, व एकता कालोनी में आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी सूरजमल किलोई एवं पार्षद प्रत्याशियों को विजयी बनाने की भी अपील की। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की जनता तीसरे इंजन की सरकार कांग्रेस की ही बनवाएगी, क्योंकि, खुद बीजेपी सांसद ने दावा किया था कि रोहतक में अमृत योजना के जिन 350 करोड रुपयों से रोहतक के सीवरेज सिस्टम, पेयजल आपूर्ति, ड्रेनेज ओर पार्कों का रखरखाव होना था, वो घोटाले की भेंट चढ गया। सत्ता में बैठे लोगों ने अपने ही सांसद के गंभीर आरोपों की भी कोई जांच नहीं कराई। इसी का नतीजा है कि रोहतक में न लोगों को पीने का साफ पानी मिला न गंदगी से निजात मिली। उन्होंने कहा कि घोटालेबाजों ने कमीशन खाने के लिये पूरे शहर में पाईपें डाल दी, लेकिन उन पाइपों में पानी तक नहीं है।

दीपेन्द्र हुड्डा ने भाजपा से सवाल किया कि अमृत योजना के बजट से कितने बूस्टर, कितने एसटीपी, वाटर वर्क्स, कितनी पाइप लाइन, कितनी सीवर लाईन डाली गई। निकाय चुनाव में जनता भाजपा के अहंकार और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि आज रोहतक में बिजली किल्लत, खराब सडके गंदगी के ढेर और पीने के पानी की समस्या व्यापक और गंभीर हो चुकी है, लेकिन सरकार ने इस और कभी कोई ध्यान नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय रोहतक महानगर की तरह विकास के नक्शे पर उभरा लेकिन, पिछले दस साल में विकास की पटरी से उतर गया। इससे स्पष्ट होता है कि बीजेपी केवल झूठ बोलकर लोगों को गुमराह कर रही है। इस अवसर पर विधायक बीबी बतरा, शकुंतला खटक, जयदीप धनखड़, मेयर प्रत्याशी सूरजमल किलोई, बलराज बल्ले प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button