दिल्ली के प्रशांत विहार में धमाका, आवाज सुनकर सहम गए लोग

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में प्रशांत विहार इलाके में एक बार फिर धमाके की खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस को सुबह करीब 11.48 बजे धमाके के संबंध में कॉल आई, जिसके बाद तुरंत मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को भेजा गया। वहीं अग्निशमन विभाग को भी सूचित किया गया। इसके साथ ही दमकल की गाड़ियां भी मौके पर भेजी गई हैं।

दूर तक सुनाई दी धमाके की गूंज
प्रशांत विहार में जिस जगह धमाका हुआ वहां से कुछ तक धमाके की गूंज सुनाई दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाका काफी तेज था। बता दें कि पीसीआर को 11 बजकर 48 मिनट धमाके की सूचना मिली थी। जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां धमाके वाली जगह पहुंच गई हैं। जिस जगह पर धमाका हुआ है वो काफी रिहायशी इलाका है। इस इलाके को प्रशांत विहार पीवीआर के नाम से जानते हैं।

बताया जा रहा है कि इस बार धमाका एक मिठाई की दुकान के पास हुआ है। जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस, डॉग स्क्वॉड और बम स्क्वॉड दस्ते को बुलाया गया है और पुलिस ने इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी। फायर विभाग ने भी चार दमकल वाहनों को मौके पर भेजा। यह धमाका प्रशांत विहार में बंसीवाला स्वीट के पास हुआ है और सफेद पाउडर मौके से बरामद हुआ है। इस मामले में पुलिस सूत्रों का कहना है कि CRPF स्कूल की दीवार पर हुए ब्लास्ट का कुछ वैसा ही पैटर्न इसमें भी है। ये एक छोटे ब्लास्ट था, जिसमें एक व्यक्ति को मामूली चोट लगी है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

Related Articles

Back to top button