घंटो बारिश में भी विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते रहे लोग।
विद्युत विभाग के एसडीओ के खिलाफ फूटा विद्युत उपभोक्ताओं का गुस्सा
मिहींपुरवा बहराइच- विद्युत विभाग द्वारा लगातार की जा रही अघोषित विद्युत कटौती से परेशान मिहीपुरवा वासी तथा व्यापारियों ने मिहीपुरवा कस्बे के चौराहे पर हजारों की संख्या में अपनी दुकान बन्द कर इकट्ठा हुये और विद्युत विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया मिहींपुरवा कस्बा एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चिलचिलाती भीषण गर्मी में लो वोल्टेज तथा जर्जर तार में फाल्ट आने से अघोषित विद्युत कटौती से परेशान हैं पूर्व सूचना के अनुसार व्यापार मंडल के नेतृत्व में प्रस्तावित धरना प्रदर्शन मिहींपुरवा के मेंन चौराहे पर बुधवार की सुबह 7 बजे से शुरू हुआ जिसमें अघोषित विद्युत कटौती से पीड़ित भारी संख्या में ग्रामीण व व्यापारी हाथों में तख्तियां जिसमें विद्युत विभाग मुर्दाबाद, विद्युत विभाग चोर है लिखा था इकट्ठा होकर जमकर नारेबाजी की सबसे ज्यादा नाराजगी विद्युत विभाग के एसडीओ के खिलाफ दिखाई पड़ी, उपभोक्ताओं ने एसडीओ पर अवैध तरीके से धनउगाही का आरोप लगाया। व्यापारियों ने विद्युत विभाग के एसडीओ को कार्यक्रम स्थल पर बुलाने के लिए अड़े रहे, किंतु कार्यक्रम स्थल पर एसडीओ नहीं आए, कार्यक्रम स्थल पर विद्युत समस्या को लेकर ज्ञापन लेने तहसीलदार मिहीपुरवा अंबिका चौधरी पहुंचे, किंतु आक्रोशित लोगों की भीड एसडीओ को बुलाने पर अडी रही, विद्युत विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे व्यापारी तेज बारिश भी मौके पर डटे रहे और प्रदर्शन जारी रखा। लोगों ने जनता द्वारा चुने जनप्रतिनिधियों पर भी नाराजगी जताई दोपहर में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता ने धरना स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित व्यापारियों से ज्ञापन लेकर मांगों को चार दिन मे निस्तारित कराने का आश्वासन दिया इस दौरान व्यापार मंडल के द्वारा विद्युत समस्या को लेकर पांच सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा गया, कार्यक्रम के दौरान व्यापार मंडल मिहींपुरवा के कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर छोटेलाल गुप्ता, बाबूलाल शर्मा ,श्रवण कुमार मद्धेशिया ,मुन्ना मोदी ,संजय सिंह, सभासद विवेक मद्धेशिया ,सुनील मद्धेशिया, राजेश चौरसिया ,जगदीश प्रसाद, हर्षित शुक्ला, सहित हजारों की संख्या में व्यापारी एवं विद्युत उपभोक्ता शामिल रहे। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टिगत थाना अध्यक्ष मोतीपुर रमेश कुमार पांडे पुलिस टीम के साथ मौके पर मुस्तैद रहे।