पिपरिया जयभद्र गांव में दबंगों के डर से घर बेचकर पलायन करने पर मजबूर मुस्लिम समुदाय के लोग

पीलीभीत। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपरिया जयभद्र निवासी मुस्लिम समुदाय के लोगों के आधा दर्जन घरों पर पोस्टर लगे हैं। जिसमें लिखा है कि दबंगों के चक्कर में मकान बिकाऊ है। शनिवार को पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि 17 अगस्त की शाम को बच्चों के विवाद में दुसरे समुदाय के दर्जनों लोगों ने एक राय होकर हाथों में लाठी डंडे व धारदार हथियारों से लैस होकर घर में घुसकर समुदाय विशेष के लोगों के साथ मारपीट की थी। दो समुदाय के बीच मारपीट की सूचना पर रात्रि के समय ही पुलिस मौके पर पहुंची थी जिसमें आधा दर्जन घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। जिसमें खुदाबख्श और उनकी पत्नी बिटाना बेगम की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल से बरेली रेफर कर दिया था। जिनका अभी भी उपचार चल रहा है और दंपति जिन्दगी मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं। आरोप है कि मामले में पुलिस ने मनमाने तरीके से तहरीर लिखवाकर मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। आठ दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कि मुस्लिम समुदाय के लोगों का आरोप है कि उक्त लोग समझौतें को लेकर दबाव बना रहे हैं और पुलिस कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर रही है। इसी के डर से मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गांव छोडऩे का निर्णय लिया है और घर बेचकर पलायन करने पर मजबूर हैं।

Related Articles

Back to top button