लोगों को बेवकूफ बनाने की कर रहे हैं कोशिश,बोले-उदित राज

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यह कहने के एक दिन बाद कि ‘सनातन धर्म’ ही एकमात्र धर्म है, कांग्रेस के उदित राज ने आरोप लगाया कि “वे लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं।” उन्होंने दावा किया कि “सनातन कुछ भी नहीं है”। उन्होंने कहा कि सनातन कुछ भी नहीं है। अगर सनातन है, तो जाति है। वे हमें बेवकूफ बना रहे हैं और सनातन के नाम पर हमारा वोट लेने की कोशिश कर रहे हैं। अब वे ऐसा नहीं कर पायेंगे। उन्होंने कहा कि यदि हर कोई ‘सनातनी’ है, तो केवल कुछ जातियों को ही नौकरियों में आरक्षण और प्राथमिकताएँ क्यों मिलती हैं? लोगों में असमानता क्यों है? सनातन और जाति एक ही चीज़ है।
सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में आयोजित ‘श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ’ के समापन सत्र में बोलते हुए आदित्यनाथ ने कहा, “सनातन धर्म मानवता का धर्म है और इस पर कोई भी हमला पूरी मानवता को खतरे में डाल देगा।” यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा कि बाकी सभी धर्म “संप्रदाय या पूजा पद्धतियां” हैं। गोरखनाथ मंदिर के दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ‘‘श्रीमद्भागवत का सार समझने के लिए विचार में संकीर्णता नहीं होनी चाहिए। संकुचित सोच वाले विराटता का दर्शन नहीं कर सकते।’’योगी ने कहा, ‘‘इस कथा ज्ञान यज्ञ में सातों दिन पूरी तन्मयता के साथ आप सभी ने कथा का श्रवण किया। यह निश्चित ही जीवन में कुछ अच्छे परिवर्तन का कारण बनेगा

Related Articles

Back to top button