क्रोमबुक के प्रोडक्शन के लिए पीसी निर्माता कंपनी एचपी ने गूगल के साथ मिलाया हाथ

गूगल के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) सुंदर पिचाई ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘हम भारत में क्रोमबुक के मैन्युफैक्चरिंग के लिए एचपी के साथ पार्टनरशिप कर रहे हैं. भारत में पहली बार क्रोमबुक का प्रोडक्शन किया जा रहा है. इससे भारतीय छात्रों के लिए किफायती और सुरक्षित कंप्यूटिंग तक पहुंच सुगम होगी.’’

क्रोमबुक ऑनलाइन उपलब्ध
एचपी के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की कि क्रोमबुक का प्रोडक्शन भारत में शुरू हो गया है. नई क्रोमबुक ऑनलाइन उपलब्ध हैं. इनकी कीमत 15,990 रुपये से शुरू होती है.

गूगल और एचपी की ओर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि क्रोमबुक 12वीं तक शिक्षा के लिए एक अग्रणी डिवाइस है. इससे दुनियाभर में 5 करोड़ से अधिक विद्यार्थियों और शिक्षकों को फायदा हो रहा है.

Related Articles

Back to top button