श्रमिक फर्जी हाजिरी घोटाले पर बीडीओ ने जारी की सम्बंधित को नोटिस
ऐलिया सीतापुर । जनपद में चल रहे फर्जी श्रमिक हाजिरी घोटाले की लगातार खबरो के प्रकाशन को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर दिखने लगा है , जिसकी पहल खण्ड विकास अधिकारी ऐलिया शैलेन्द्र कुमार सिंह द्वारा की गई । खण्ड़ विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड़ की ग्राम पंचायत परेवा धेनापुर में फर्जी श्रमिक हाजिरी को गम्भीरता से लेते हुए मनरेगा कार्यो में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए सम्बंधित को नोटिस जारी की गई जिससे विकास खण्ड़ में मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म किया जा सके , ग्राम पंचायत परेवा धेनापुर की नोटिस जारी होने के बाद विकास खण्ड़ क्षेत्र में मनरेगा में फर्जी श्रमिक हजारी लगाने वाले भ्रष्टाचारियों में हड़कम्प मच गया, ।बताते चले कि विकास खण्ड ऐलिया की ग्राम पंचायत परेवा धेनापुर में मनरेगा कार्यो में फर्जी हाजिरी के लिए केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी मनरेगा योजना में मची है लूट खबर प्रकाशित की होने के बाद खबर प्रकाशन को संज्ञान में लेते हुए खण्ड़ विकास अधिकारी ऐलिया द्वारा उक्त ग्राम पंचायत की ग्राम पंचायत अधिकारी शिखा शुक्ला व ग्राम रोजगार सेवक कृष्ण पाल यादव को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है, दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण न देने पर मास्टर रोल शून्य करने के साथ साथ जिम्मेदारो पर मनरेगा अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करने की भी चेतावनी दी है।