संसद की कार्यवाही 18 दिसंबर तक के लिए स्थगित

सुरक्षा में चूक के बाद से संसद का शीतकालीन सत्र हंगामे के साथ चल रहा है। विपक्षी दलों ने बीते दिन दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया। इसके बाद संसद से 14 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया। आज भी दोनों सदनों में हंगामे के आसार हैं

दोनों सदन 18 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 18 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए
संसद सुरक्षा चूक की घटना पर भाजपा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि इसके लिए कमेटी का गठन हो गया है और कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए। यह सारा मामला अध्यक्ष के दायरे में आता है, इनको (विपक्ष) कोई मुद्दा चाहिए था, इसलिए संसद की कार्यवाही को चलने से रोक रहे हैं।

AAP सांसद राघव चड्ढा ने कही यह बात
AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि क्या आज तमाम गैर भाजपा सांसद कोई नाजायज मांग कर रहे हैं?… सब यही कह रहे हैं कि देश की सबसे सुरक्षित इमारत मानी जाने वाली भारत की संसद में इतनी बड़ी सुरक्षा चूक होती है तो उस पर चर्चा हो…कोई आदमी भाजपा के सांसद का मेहमान बनकर दर्शक दीर्घा में पहुंचता है, अपने साथ स्मोक कैन लेकर आता है तो कल कोई और औजार भी ला सकता था…बड़ा सवाल है कि अगर संसद भवन सुरक्षित नहीं है तो क्या देश सुरक्षित है?…आप (भाजपा) जैसे-जैसे चर्चा से भागेंगे, वैसे-वैसे लोगों के मन में प्रशन चिन्ह और सवाल खड़े होंगे।

सरकार नहीं चाहती की सदन चले: प्रमोद तिवारी
संसद में सुरक्षा चूक पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि सरकार नहीं चाहती की सदन चले। हम सिर्फ इतनी मांग कर रहे हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री आएं और सदन में पूरी घटना से अवगत कराएं और बताएं कि भविष्य में ऐसी घटना ना हो, इसके लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं?

समय आने पर एक-एक सवाल का जवाब गृह मंत्री देंगे: गिरिराज
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि ये (विपक्ष) संसद को गिरवी रखना चाहते हैं। इस घटना की गंभीरता को पूरा सदन देख रहा है। स्पीकर और सभापति ने भी कहा है। जांच होने के बाद ही निर्णय होगा। इनके(विपक्ष) पास कोई विषय नहीं इसलिए ये लोग हंगामा कर रहे हैं। समय आने पर एक-एक सवाल का जवाब गृह मंत्री देंगे और करारा जवाब देंगे।

अनुराग ठाकुर ने कही यह बात
संसद में सुरक्षा चूक पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कहीं ना कहीं सदन ना चलने देना मतलब आप (विपक्ष) जनता से जुड़े मुद्दे नहीं उठाना चाहते हैं। पहले ही दिन स्पीकर ने कहा था कि हमारे लोकसभा के सचिवालय की सदन में सुरक्षा की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी पार्टी के नेताओं को बुलाकर बातचीत भी की और उनके सुझाव लेने और बदलाव करने के लिए भी वे तैयार हैं…सदन की कार्यवाही को रोकना दिखाता है कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है।

उन्होंने कहा कि अगर लोकसभा अध्यक्ष ने सबके सुझाव मांगे हैं और सभी राजनीतिक दलों के नुमाइंदों को बुलाकर बातचीत की है। उन्हें अपने सुझाव देने चाहिए कि क्या सुधार किया जा सकता है। व्यवधान पैदा करके कुछ नहीं मिलने वाला।

धरना दे रहे निलंबित सांसदों से मिलीं सोनिया गांधी
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संसद में मकर द्वार पर धरना दे रहे निलंबित सांसदों से मुलाकात की।

Related Articles

Back to top button