पालमपुर में बढ़ाई जायेगी पार्किंग सुविधा : आशीष बुटेल

धर्मशाला । मुख्य संसदीय सचिव, शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल ने मंगलवार को बार एसोसिएशन पालमपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा कि जरूरतमन्द लोगों को न्याय दिलाने में अधिवक्ता महत्वपूर्ण कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि न्याय पाना सभी का संविधानिक अधिकार है और सभी को समय पर न्याय उपलब्ध हो इस दिशा में प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने बार एसोसिएशन पालमपुर द्वारा रखी सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।

आशीष ने कहा कि पालमपुर में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय की स्थापना हुई है। उन्होंने कहा कि जरूरत के अनुरूप और बार एसोसिएशन की मांग पर माननीय उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों पर यहां बहुमंजिला न्यायलय भवन बनाने के लिये सरकार हर संभव सहयोग करेगी। उन्होंने भविष्य की जरूरतों के अनुरूप लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को नए भवन निर्माण का प्राकलन तैयार करने के निर्देश दिये।

सीपीएस ने बार एसोसिएशन को आश्वस्त किया कि भूमि हस्तांतरण के कार्य को भी शीघ्र पूर्ण कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि पालमपुर शहर में पार्किंग सुविधा बढ़ाने और शहर के सौंदर्यीकरण के लिये विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर में छोटे छोटे पार्किंग स्थलों की पहचान कर सुविधा आरम्भ करनें के निर्देश दिये गये हैं।

Related Articles

Back to top button