नई दिल्ली। AI यानी अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आने से कई काम काफी आसान हो गए हैं। AI ने कई तरह की मुश्किलों का आसान हल मुहैया कराया है। फिर चाहे किसी जटिल सवाल का जवाब हो या इतिहास के कोने में पड़ी कोई बारिक जानकारी या न्यूज पढ़ने के लिए एंकर, AI से सब मुमकिन है, लेकिन AI क्या खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दे सकता है। सुनने में हैरान करने वाली बात लगती है लेकिन ऐसा हो रहा है। भारत के टेबल टेनिस खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक की तैयारी के लिए AI की मदद ले रहे हैं।
ये खुलासा खुद टीम के कोच मासिनो कोस्टाटिनी ने किया है। कोच ने बताया है कि नई तरीके खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के दौरान अहम बारिकियों से पहचान करा रहे हैं और उनकी मदद कर रहे है। कोच ने कहा कि वह AI से मिलने वाली जानकारी से खिलाड़ियों को सुधार रहे हैं।
इस तरह कर रहे हैं मदद
कोस्टाटिनी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा कि कई बार खिलाड़ियों को लगता है कि उन्होंने अच्छा खेल दिखाया लेकिन उसमें कई तरह की खामी होती है और AI इसी में खिलाड़ियों की मदद कर रहा है। कोच ने कहा, “आपको लगता है कि आपने बेहतरीन मैच खेला, लेकिन रिपोर्ट और डेटा से हमें पता चलता है कि आप सिर्फ ठीक ही खेले। कई बार आपको लगता है कि आप काफी बुरा खेले लेकिन असल में होता है कि आप ने शानदार खेल दिखाया होता है।”
उन्होंने कहा, “हम सब थोड़े से एडजस्टमेंट्स कर रहे हैं, जैसे मोटरस्पोर्ट में करते हैं। जहां छोटी सी चीजें समय बचा लेती हैं, शायद एक मिलीसेकेंड। टेबल टेनिस में भी यही है।”
टीम इवेंट में पहली बार लेगी हिस्सा
भारतीय टीम ओलंपिक में टीम इवेंट में पहली बार हिस्सा लेगी। देश के लिए यह ऐतिहासिक बात है। भारतीय टेबल टेनिस में कॉमनवेल्थ गेम्स में सफलता हासिल की। लेकिन ओलंपिक और एशियाई खेलों में उस सफलता को दोहरा नहीं पाया। कोच ने इसे लेकर कहा, “मुझे लगता है कि टीम इवेंट में पहुंचना बड़ी उपलब्धि है क्योंकि टॉप-16 में रहना आसान नहीं है। लेकिन मेरा लक्ष्य टॉप-16 नहीं है बल्कि टॉप-10 है।