दिव्यांग बच्चों की पैरेंटस काउंसलिंग आयोजित

बाराबंकी। समग्र शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा के एनवायरमेंट बिल्डिंग प्रोग्राम के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों का तृतीय पैरेंटस काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी देवा राम नारायण की अध्यक्षता व जिला समन्वयक समेकित शिक्षा सुधा जायसवाल के निर्देशन में ब्लॉक संसाधन केंद्र देवा सिपहिया के सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी देवा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण द्वारा किया ।

कार्यक्रम में विभिन्न दिव्यांग बच्चों के कुल 54 अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा दिव्यांग बच्चों के विभिन्न दिव्य शक्तियों के बारे में बताया गया कि शासन द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए विद्यालय स्तर पर अनेकों सुविधाएं प्रदान की जा रही है।दिव्यांगता के लक्षण उपचार बचाव व अन्य सुविधाओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। कार्यशाला में मॉडल परसन के रूप में नीरज वर्मा द्वारा दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को प्रेरित किया गया।कार्यशाला में सभी स्पेशल एजुकेटर राज नरायन, अर्चना देवी, रेखा सिंह ने दिव्यांगता से संबंधी विचार व्यक्त किया तथा समस्त स्टाफ ने सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Related Articles

Back to top button