हैदरगढ़ बाराबंकी। बुधवार को भावी चेयर मैन पप्पू सिद्दीकी की अगुवाई मे नगर के समस्त मदरसो में पौध रोपण किया गया। इस दौरान उनके साथ सभी मदरसो के प्रबन्धक और शिक्षक मौजूद रहे। वृक्षा रोपण के अवसर पर श्री सिद्दीकी ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का अमूल्य हिस्सा हैं। वृक्षो से हमे आक्सीजन, लकड़ी, फर्निचर तो प्राप्त होती है साथ दवाएं भी इन्ही वृक्षो से प्राप्त होती है जो गंभीर बिमारी से हमे बचाती है। इसलिए इसकी जितनी चर्चा किया जाए उतनी कम है। उन्होने कहा कि आज हम लोग नगर क्षेत्र में जितने भी मदरसा है और उसमें रिक्त जगह पड़ी है तो उन सभी रिक्त जगहो में नीम, आम, पीपल, बरगद जैसी पौधो का रोपण करवा दिया, साथ ही तहसील क्षेत्र में जो भी मदरसे है मै उनके संचालको से अपील करता हूं की वह भी अपने मदरसे में रिक्त स्थानो पर पौध रोपण जरूर करवाए। उन्होने मदरसा में पढ़ रहे बच्चो को भी पौध रोपण करने को लेकर जगरूक किया और उनसे मिलने वाले फायदे को भी साझा किया। इस मौके पर हजरत मौलाना ताज मोहम्मद सकाफी प्रबंधक मदरसा जामीअतुल मदीना हैदरगढ़ और दावते-इस्लामी के हजरत मौलाना जीशान अततारी मदनी और सदर आला सिराज, डॉक्टर मोहिउद्दीन आब्दी, सत्यम सिंह, अतीक अहमद, शान बाबू, खुर्शीद, शाहिद, साबरी, कौशल खान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।