सपा नेता ने करवाया कुश्ती दंगल का आयोजन, किया प्रतिभागियों को सम्मानित
हैदरगढ़ बाराबंकी। नाग पंचमी के अवसर पर शुक्रवार को नगर पंचायत हैदरगढ़ के विजयी हनुमान मंदिर परिसर में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दगंल प्रतियोगिता सपा नेता पप्पू सिद्दीकी की देख रेख में कराया गया। अखाड़े देहाती पहलवानों ने अपना दम दिखाया और दर्शको की जमकर वाहवाही और तालियां बटोरी। कुश्ती में विजयी छोट भैया पहलवानो का हौसला बुलंद करते हुए सपा नेता श्री सिद्दीकी ने सभी को पुरूस्कार देकर हौसला अफजाई किया। सपा नेता श्री सिद्दीकी ने कहा कि नगर के विजयी हनुमान मंदिर पर हर वर्ष नाग पंचमी के अवसर दंगल का आयोजन किया जाता है।
यहां कोई बड़ा पहलवान नही बुलाया जाता बल्कि हमारे समाज में कई बहुत सारे लोग है तो इस खेल में रूचि रखते है लेकिन उन्हे कभी अवसर नही मिला वही लोग सामने आते है और उनकी उम्र देखकर उनके साइज का पहलवान उतार कर उनकी कुश्ती कराई जाती है। श्री सिद्दीेकी ने आगे कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन वर्ष में नही बल्कि माह में कराई जानी चाहिए। ऐसा करने से समाज में छुपी तमाम प्रतिभाए उभर कर सामने आएगी और जब उनका हौसला यहां बुलंद होगा तो वह विश्व स्तर पर अपने माता पिता के अलावा हमारे समाज का नाम रोशन कर विजय पताका पहराएगे। श्री सिद्दीकी ने दंगल प्रतियोगिता में विजेता रहे पहलवान श्री सिद्धि को नगद इनाम एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मंदिर के महंत बाबा रामस्वरूप दास, राजू यादव, पीयूष यादव, अविनाश मिश्रा, लवकुश यादव, विवेक मिश्रा, दुलदुल, सभासद राम गोपाल यादव, गोलू आदि बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी व नागरिक मौजूद रहे।