निष्पक्ष प्रतिदिन मडियांव लखनऊ।
बीते 3 दिन पूर्व पेपर बिक्रेता बीमा एजेंट नदी की पुल पर बाइक खड़ी कर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था।
वही परिजन गोमती नदी में डूब जाने की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी थी मामले को लेकर पुलिस अभी तक कोई सुराग नही खोज पाई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिनों दुबग्गा थाना क्षेत्र के बसन्त कुंज कालोनी निवासी अखबार बिक्रेता व बीमा एजेंट अरुण दीक्षित उम्र 38 वर्ष पुत्र अज्ञात अपनी चप्पल व बाइक संख्या यूपी 32 एच वाई 3932 दुबग्गा भिठौली मार्ग पर गोमती नदी के पुल पर खड़ी कर लापता हो गया था जिसके मामले में तीन दिन गुजरने के बाद भी छेत्रीय पुलिस खोजने में नाकाम रही है।