बाराबंकी। सोमवार को सैकड़ो की संख्या में पंचायत सहायकों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपनी 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा है कि पंचायत सहायकों से जॉब चार्ट के अनुसार ही कार्य कराया जाए। उन्हें अन्य ग्राम पंचायत विकासखंड अथवा जनपद मुख्यालय पर बुलाकर कार्य न कराया जाए। उनसे पंचायती राज विभाग का ही कार्य कराया जाए। साथ ही पंचायत सहायकों द्वारा नियमित रूप से पंचायत सचिवालय खिला हुआ बंद किया जाएगा। अगर प्रधान अथवा उनके सगे संबंधी इस कार्य में बाधा उत्पन्न करते हैं तो संबंधित के खिलाफ सुसंगत धाराओं में नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाए।
मनरेगा का कार्य जहां रोजगार सेवक ना हो वहां पंचायत सहायक को डाटा एंट्री रोल करवाया जाए। लेकिन पंचायत सहायकों से कार्य न करवा कर प्रधान अथवा संबंधित अधिकारी उन पर दबाव बनाकर आईडी पासवर्ड लेकर खुद मनमाने ढंग से कार्य करते हैं उसका भुगतान किया जाता है। यदि मनरेगा का कार्य पंचायत सहायकों से कराया जाता है तो उसका भुगतान भी अलग से कराया जाए। क्राप सर्वे का कार्य पंचायत सहायकों से न कराया जाए। ग्राम पंचायत के जरूरी अभिलेख जैसे परिवार रजिस्टर जन्म मृत्यु पंजिका कार्य योजना रजिस्टर आदि पंचायत भवन में उपलब्ध कराई जाए। इसी तरह उन्होंने अन्य पांच मांगों सहित कुल 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा है।