भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका. यह मैच रद्द कर दिया गया. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए ऑल आउट होने तक 266 रन बनाए. इसके बाद पाकिस्तान की टीम बैटिंग के लिए मैदान में नहीं उतर सकी. पाकिस्तान की टीम ने भारत के खिलाफ खास तैयारी की थी. शाहीन अफरीदी ने भारतीय पारी के बाद इस पर प्रतिक्रिया दी. शाहीन ने 4 बड़े विकेट लिए. उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा को आउट किया.
शाहीन ने भारतीय पारी के बाद कोहली-रोहित के विकेट पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ”हमारा नई गेंद के साथ यही प्लान था. मुझे लगता है कि विराट और रोहित का विकेट काफी अहम था. हालांकि मेरे लिए सभी बल्लेबाज बराबर हैं. रोहित का विकेट लेना ज्यादा अच्छा रहा. हमारे तेज गेंदबाजों का प्लान काम कर गया. नसीम (नसीम शाह) 150 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे, मैं इससे खुश हूं. नई गेंद स्विंग और सीम होती है. लेकिन गेंद पुरानी होने के बाद रन बनाना आसान हो जाता है.”
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन और हारिस रउफ ने भारत के टॉप बैटिंग ऑर्डर को बुरी तरह ध्वस्त कर दिया. कप्तान रोहित शर्मा 22 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें शाहीन ने बोल्ड किया. विराट 7 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें भी शाहीन ने बोल्ड किया. शुभमन गिल 32 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए. शुभमन को हारिस रउफ ने बोल्ड किया. श्रेयस अय्यर 14 रन बनाकर आउट हुए. रउफ ने अय्यर को भी शिकार बनाया.
भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने 90 गेंदों में 87 रनों की अहम पारी खेली. पांड्या को शाहीन अफरीदी ने आउट किया. ईशान किशन ने 81 गेंदों में 82 रन बनाए. ईशान को रउफ ने आउट किया. अफरीदी ने रवींद्र जडेजा का भी विकेट लिया. जडेजा 14 रन बनाकर आउट हुए.